कानपुर: डंपर की टक्कर से हेड कांस्टेबल समेत 2 की मौत, फर्रुखाबाद कोतवाली में थे तैनात

उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में रविवार की सुबह बड़ा सड़क हादसा हुआ है। कानपुर-सागर हाईवे पर रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ है। कुष्मांडा देवी मंदिर के पास एक डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सावर हेड कांस्टेबल (Head Constable) को टक्कर मार दी। इस हादसे में हेड कांस्टेबल और बाइक के पीछे बैठे बटाईदार की मौत (Death) हो गई है। वहीं, डंपर चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बेटे से मिलकर वापस लौट रहे थे हेड कांस्टेबल

मिली जानकारी के अनुसार, घाटमपुर थाना क्षेत्र के स्योढारी गांव निवासी 55 वर्षीय संतोष कुमार यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वह फर्रुखाबाद कोतवाली में तैनात थे। घर पर उनकी पत्नी शकुंतला और 2 बेटों आयुष और अभय के साथ रहती थीं। पत्नी शकुंतला ने बताया कि उनका बड़ा बेटा आयुष कानपुर में रहकर पढ़ाई कर रहा है।

Also Read: गोरखपुर: चरस तस्करी में गिरफ्तार दारोगा पर बड़ी कार्रवाई, IG ने किया बर्खास्त, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

रविवार को हेड कांस्टेबल संतोष कुमार कानपुर में अपने बेटे से मिलकर वापस अपने साथी बटाईदार के साथ घर लौट रहे थे। इसी दौरान घाटमपुर नगर स्थित कुष्मांडा देवी मंदिर के पास सामने से आ रहे डंपर ने ओवरटेक करते हुए बाइक सवार हेड कांस्टेबल को टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे में हेड कांस्टेबल और बटाईदार सिध्धन की मौत हो गई।

इस हादसे की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घाटमपुर थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )