कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में गिरफ्तार मुख्तार बाबा (Mukhtar Baba) के खिलाफ सोमवार को बड़ी कार्रवाई की गई है। जिला प्रशासन के कई विभागों की टीमों के साथ शहर में बने बाबा बिरयानी (Baba Biryani) के कई रेस्टोरेंट पर एक साथ कार्रवाई हुई है। जाजमऊ के 2 प्रतिष्ठानों पर छापेमारी चल रही है। वहीं, स्वरूप नगर, बेकनगंज, साउथेक्स मॉल और आर्य नगर में भी बने बाबा बिरयानी के प्रतिष्ठानों पर रेड मारी गई है।
एडीएम सिटी अतुल कुमार के मुताबिक, छापेमारी में फूड डिपार्टमेंट, प्रशासन और पुलिस की टीम शामिल है। अभी सभी जगह पर फूड सैम्पलिंग की जा रही है। बाबा बिरयानी के सैंपल फेल होने के बाद एफएसएसएआई (FSSAI) सभी दुकानों को सील कर रहा है। यह कार्रवाई मजिस्ट्रेट के निर्देश पर की जा रही है।
कानपुर हिंसा के फाइनेंसर मुख्तार बाबा के प्रतिष्ठान बाबा बिरयानी समेत 8 दुकानों को किया गया सील। नवीन मार्केट में सीलिंग की कार्रवाई। #kanpur pic.twitter.com/kxbCXTHs8z
— Ravi Pal (@Ravipal01) June 27, 2022
बीते 3 जून को कानपुर में जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा में बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। वहीं, मुख्तार बाबा के खिलाफ हो रही कार्रवाई को लेकर परिजन सफाई देने के लिए सामने आए हैं। उनका कहना है कि कोई सबूत हो तो जांच कर सरकारी जांच कर ले, हमें सरकार पर भरोसा है।
कानपुर हिंसा के आरोपी बाबा बिरयानी के मालिक मुख्तार बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। कानपुर शहर में बाबा बिरयानी के 6 आउटलेट्स सील कर दिये गये हैं। फूड सैंपल फेल होने के बाद हुई कार्रवाई#Kanpur pic.twitter.com/IWEVBzR1YZ
— Amit Singh (@amit3_singh) June 27, 2022
आरोपी मुख्तार बाबा के परिजनों ने राम जानकी मंदिर की जमीन पर कब्जे पर को लेकर कहा कि मंदिर का मामला अलग है और हमारी दुकानें अलग। हमने जिले के डीएम के पास जमीन से संबंधित कागजात भी दाखिल कर दिए हैं। कानपुर हिंसा मामले में पुलिस ने मुख्तार बाबा के खिलाफ तीन और एफआईआर दर्ज की हैं। इन मुकदमों में वादियों ने मुख्तार और उसके परिजनों पर राम जानकी मंदिर की जमीन को लेकर आरोप लगाए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )