कानपुर हिंसा का बड़ा फाइनेंसर मुख्तार बाबा गिरफ्तार, हयात जफर हाशमी को दी थी मोटी रकम, मंदिर की जमीन कब्जाकर खोला है बिरयानी रेस्टोरेंट

बीते 3 जून को कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) के 19 दिन बाद एसआईटी ने हिंसा के मुख्य फाइनेंसर में से एक मुख्तार बाबा को गिरफ्तार (Mukhtar Baba Arrested) कर लिया है। आरोप है कि हिंसा के लिए मुख्तार बाबा ने हयात जफर हाशमी को काफी मोटी रकम दी। इसके अलावा मुख्तार बाबा पर शत्रु संपत्ति कब्जाने का भी आरोप है। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने मुख्तार बाबा की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट में होती थी प्लानिंग

पुलिस अब यह पता करने में जुटी है कि आखरि मुख्तार बाबा ने कानपुर हिंसा में कितना पैसा फंड किया और किसको-किसको यह पैसा बांटा गया। कानपुर हिंसा के पीछे और कौन लोग शामिल हैं। पुलिस मुख्तार बाबा से पूछताछ कर रही है। मुख्तार बाबा कानपुर में बड़ा बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट चलाता है।

Also Read: प्रयागराज हिंसा: AIMIM जिलाध्यक्ष शाह आलम और सपा नेताओं की कुर्क होगी संपत्ति, पुलिस ने शुरू की तैयारी

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेकनगंज स्थित रेस्टोरेंट में बैठकर ही दर्जनों बार कानपुर हिंसा की प्लानिंग का अंजाम दिया गया। यहां पैसों के लेनदेन के कई सुबूत भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुख्ता जानकारी के बाद ही पुलिस ने मुख्तार बाबा को अरेस्ट किया है।

मंदिर की जमीन कब्जाई, खोला बिरयानी रेस्टोरेंट

बेकनगंज में जहां बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट संचालित होता है, वो शत्रु संपत्ति है। शत्रु संपत्ति की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। कलेक्ट्रेट में सोमवार को संपत्ति से जुड़ी जांच के लिए मुख्तार बाबा को अपना पक्ष रखने का मौका दिया गया था, लेकिन कमेटी के सामने सिर्फ मुख्तार के वकील ही पेश हुए थे। गिरफ्तारी की आशंका से बचने के लिए मुख्तार छिपता फिर रहा था।

Also Read: कानपुर हिंसा: SIT की जांच में सामने आए नए नाम, अफजाल व बाबर के 8 गुर्गे भी भीड़ में थे शामिल, मिला था खूनखराबा कराने का टारगेट

गिरफ्तार मुख्तार बाबा ने जहां बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट खोला है, उस जमीन पर पहले रामजानकी मंदिर बना हुआ था। मुख्तार बाब मंदिर की जमीन को कब्जाकर वहां बिरयानी बनवाता है। हिंसा से पहले महापौर प्रमिला पांडेय ने यहां निरीक्षण कर मंदिर की स्थिति को देखा था।

Also Read: शाहजहांपुर: बुर्के में 2 करोड़ की चरस छिपाकर तस्करी करने निकली थी रईसा, पुलिस ने रंगेहाथ किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, कानपुर हिंसा में मामले में गठित एसआईटी ने अबतक 58 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक नाबालिग ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था। वहीं, मुख्तार बाबा को मिलाकर 59 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। पुलिस ने हिंसा के 11 दिन बाद मुख्तार बाबा को गिरफ्तार गकिया है। इससे पहले पूर्व सपा नेता निजाम कुरैशी को गिरफ्तार किया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )