पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के कथित विवादित बयान के विरोध में कानपुर में जुमे की नमाज के बाद 3 जून को भड़की हिंसा में क्राउड फंडिंग का आरोपी मुख्तार बाबा (Mukhtar Baba0 14 दिन की न्यायिक हिरासत में है। जेल में बंद मुख्तार बाबा उर्फ बिरयानी बाबा को अन्य कैदी परेशान कर रहे हैं। सूत्रों की मानें तो जेल के अन्य कैदी मुख्तार बाबा से बार-बार बिरयानी (Biryani) बनाने का तरीका पूछ कर उसे चिढ़ा रहे और परेशान कर रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुख्तार बाब से जेल में बंद अन्य कैदी न केवल बिरयानी बनाने का तरीका पूछते हैं, बल्कि जेल में ही बिरयानी बनाकर खिलाने की मांग भी करते हैं। बता दें कि मुख्तार बाबा को बेकनगंज में घातक हथियारों के साथ दंगा और हिंसा के तीन मामलों में नामित किया गया था और बाद में 22 जून को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद मुख्तार बाबा को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
यही नहीं, इससे पहले 27 जून को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने जाजमऊ, यशोदा नगर, बेकनगंज और किदवई नगर के एक मॉल में मुख्तार बाबा के पांच और प्रतिष्ठानों पर भी छापा मारा और 18 नमूने एकत्र किए, जिन्हें जांच के लिए आगरा में एक खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में भेजा गया था।
जांच के दौरान सामने आया था कि कानपुर में जुमे की नमाज के बाद भड़की हिंसा की पूरी प्लानिंग बाबा बिरयानी रेस्टोरेंट में की गई थी। मुख्तार बाबा ने बताया था कि 500-1000 रुपए में पत्थरबाजों का बुलाया गया था।