केजरीवाल कहते थे शीला को पकड़ लूँगा..हमें थोड़े ही पता था कि ये पैर पकड़ लेगा: कपिल मिश्रा

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और करावल नगर से विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जबरदस्त हमला बोला है. एक कार्यक्रम के दौरान केजरीवाल के कांग्रेस नेता शीला दीक्षित पर बदले रुख पर टिप्पणी करते हुए मिश्रा ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल कहते थे कि शीला को पकड़ लूँगा, हमें थोड़े ही पता था कि ये उनके पैर पकड़ लेगा.


सोमवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए कपिल मिश्रा ने लिखा “कृपया दिल्ली वालों को #AprilFools डे विश ना करें, हमारा “AAP”ril Fool चार साल से बन रहा हैं”.



दरअसल, कपिल मिश्रा स्तंभकार आभास मलदहियार की पुस्तक #MODI AGAIN के मौके पर पहुंचे थे. इस दौरान चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल कहते थे कि चुनाव के बाद मैं शीला को पकड़ लूँगा, हमने सोचा आइआरएस बंदा, पढ़ा लिखा तथाकथित नौकरी छोड़कर आया है, अब हमें ये थोड़े ही पता कि शीला के पैर पकड़ लेगा.



इसके अलावा कांग्रेस की महासचिव और पूर्वी यूपी प्रभारी प्रियंका गाँधी पर हमला बोलते हुए कपिल मिश्रा ने कहा प्रियंका गाँधी कहती हैं कि देश संकट में हैं, मैंने सोचा देश नहीं उनकी तो पूरी दुनिया ही संकट में है..मइयां संकट में हैं, भइया संकट में हैं और सइयां संकट हैं. तो फिर देश क्या पूरी दुनिया ही संकट में है.


वहीं केजरीवाल के एक बयान पर तंज कसते हुए मिश्रा कहते हैं कि राजस्थान में अरविन्द केजरीवाल ने भाषण दिया कि काले कुत्ते को वोट दे देना लेकिन मोदी को वोट कभी मत देना..मैंने कहा अपने लिए वोट मांगने का यह कौन सा तरीका है.



Also Read: ‘लगभग’ से आगे बढ़ी कांग्रेस, AAP से गठबंधन के लिए पूरी तरह से किया इंकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )