कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है ये तो सब जानते ही हैं, लेकिन हाल ही में एक फैन ने उनके लिए कुछ ऐसा कर दिया कि खुद कपिल भी चौंक गए. दरअसल, हाल ही में कपिल के शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अपनी फिल्म गली बॉय के प्रमोशन के लिए पहुंचे. इस दौरान तीनों ने खूब मस्ती की, लेकिन एक फैन की बात सुनकर तीनों ही बिल्कुल शौक्ड हो गए.
अब जैसे कि कपिल शो में मौजूद दर्शकों से मजाक करते हैं, वैसे ही उन्होंने एक शख्स के साथ मस्ती की, लेकिन फिर उस फैन ने बताया कि उनका नाम आकाश है और वो एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं और वो कपिल को गुरू मानते हैं. उसके बाद वो कपिल के लिए शायरी बोलते हैं. फिर वो कपिल को अपना टैटू दिखाते हैं जो उन्होंने अपने बाजू पर बनवा रखा था.
बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो इन दिनों खूब सुर्खियां लूट रहा है. कपिल शर्मा शो में राजेश अरोड़ा के अंदाज में खूब धमाल मचा रहे हैं तो बच्चा यादव के जोक्स ने तो तहलका ही मचाकर रख दिया है. फिर कॉमेडियन भारती सिंह अपने पंजाबी अंदाज से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं. कपिल शर्मा के पंच फिर दर्शकों के दिलों में उतरने लगे हैं.
टीआरपी में सबसे आगे
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show)’ टीआरपी की दौड़ में जगह बना चुका है, और दिग्गज सितारों का इसमें आना जारी है. इस हफ्ते रणवीर सिंह और आलिया भट्ट आए थे. जबकि सलमान खान, रोहित शेट्टी, सानिया मिर्जा जैसी दिग्गज हस्तियां शो में पहले ही शिरकत कर चुकी हैं.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )