लग्जरी गाड़ियों के शौकीन और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं कपिल सिब्बल, जानिए उनका कुल नेटवर्थ

कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर रहे कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। उन्होंने बुधवार को कांग्रेस छोड़ने का खुद ऐलान किया। मनमोहन सिंह की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के समर्थन से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया। देश के पूर्व कानून कानून मंत्री कपिल सिब्बल लग्जरी गाड़ियों के शौकीन हैं और करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। उनके कलेक्शन में एक से एक लग्जरी कारे शामिल हैं।

कपिल सिब्बल को है गाड़ियों का शौक

साल 2016 के राज्यसभा चुनाव में दिए गए हलफनामे के अनुसार, कपिल सिब्बल के पास 6 कार और दो बाइक है, जिनकी कुल कीमत 89.48 लाख रुपए है। इनमें मर्सिडीज जीएलसी (2015 मॉडल), टोयोटा कोरोला (2003 मॉडल), हुंडई सोनाटा (2001 मॉडल), सुजुकी जीप (1995 मॉडल), टोयोटा कैमरी (2016 मॉडल), मारुति डिजायर (2012 मॉडल) और बाइक संग्रह में रॉयल एनफील्ड बुलेट स्टैंडर्ड (1996 मॉडल), हीरो स्प्लेंडर (2016 मॉडल) शामिल हैं।

Also Read: Rajya Sabha Election: कपिल सिब्बल ने छोड़ा कांग्रेस का ‘हाथ’, सपा के समर्थन से जाएंगे राज्यसभा, भरा पर्चा

कपिल सिब्बल के पास है करोड़ों की संपत्ति

वहीं, लग्जरी गाड़ियों के अलावा कपिल सिब्बल के पास करोड़ो की संपत्ति भी है। कई शहरों में उनकी कॉमर्शियल और रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है। लुधियाना, दिल्ली और बेंगलुरू में कपिल सिब्बल के पास कुल 3.65 करोड़ की कॉमर्शियल प्रॉपर्टी है। वहीं, सिकंदराबाद, पटना, दिल्ली, चंडीगढ़, गुरुग्राम और हैदराबाद में 99.59 करोड़ रुपए की रेजिडेंशियल प्रापर्टी है।

शेयर मार्केट में भी करोड़ों का निवेश

बता दें कि कपिल सिब्बल शेयर मार्केट में निवेश की भी अच्छी जानकारी रखते हैं। उनके निवेश पोर्टफोलियो के अनुसार, शेयर मार्केट की लिस्टेड कंपनियों में जहां उन्होंने 7 करोड़ रुपए का निवेश किया है। वहीं, नॉन-लिस्टेड कंपनियों में भी उन्होंने 53 हजार रुपए का निवेश किया हुआ है। इसके अलावा बॉड, एफडी और कॉर्पोरेट बॉड में कपिल सिब्बल ने 3 करोड़ का निवेश किया है।

Also Read: सपा विधायकों संग नहीं बैठना चाहते शिवपाल!, विधानसभा अध्यक्ष से की सीट बदलने की मांग

कपिल सिब्बल के पास 212 करोड़ रुपए की संपत्ति

कपिल सिब्बल की नेटवर्थ किसी उद्योगपति से कम नहीं है। साल 2016 में राज्यसभा में नामांकन के वक्त दिए हलफनामे में सिब्बल ने अपनी कुल संपत्ति लगभग 212 करोड़ रुपये बताई थी। इसके करीब 14 करोड़ रुपए की जमा बैंक खातों में है, जबकि उनके पास कुल 3 लाख रुपए नगद राशि है।

16 मई को कांग्रेस से दिया इस्तीफा

कपिल सिब्बल ने बुधवार को बताया कि वह करीब दस दिन पहले 16 मई को कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। सिब्बल ने कहा कि हम विपक्ष में रह कर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं उन्हें जनता तक पहुंचाया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )