टेलीविजन के मोस्ट अवेटेड शो बिग बॉस के नए सीजन के लिए अब जल्द ही दर्शकों को इंतजार खत्म होने वाला है. दरअसल, कुछ दिन पहले ही चैनल ने शो के सीजन 16 का टीजर जारी कर दिया था. शो आगामी एक अक्टूबर से ऑन एयर होगा. प्रोमो में सलमान खान ने बताया था कि इस बार शो की 15 साल की परंपरा टूटेगी और खुद बिग बॉस भी गेम खेलते नजर आएंगे. अब धीरे धीरे शो में आने वाले सदस्यों के नामों का खुलासा होना शुरू हो गया है. हालांकि ,सामने आए वीडियोड में इन कंटेस्टेंट्स ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है, जिन्हें पहली नजर में पहचानना फैंस के लिए मुश्किल है.
इस बार भी आएंगे सीनियर्स
जानकारी के मुताबिक, शो के करीबी सूत्र की कि ‘बिग बॉस 16’ में भी कंटेस्टेंट्स को ग्रिल करने के लिए पिछले सालों की तरह ‘तूफानी सीनियर्स’ होंगे. सूत्र ने यह भी बताया कि मेकर्स ने बिग बॉस के 5 पूर्व कंटेंस्टेंट से संपर्क किया है जो फ्रेशर्स की कमान संभालेंगे. लेकिन इस बार वह सीनियर्स के साथ-साथ विलेन के तौर पर एंट्री करेंगे.
इस बार के कॉन्सेप्ट के आधार पर पूर्व कंटेस्टेंट्स ‘ट्राइबल लीडर’ और ‘तूफानी सीनियर्स’ बनेंगे. जिन्हें हमने पिछले सीजन में देखा था. पैपराजी विरल भयानी ने अपनी पोस्ट में 2 पूर्व कंटेस्टेंट्स के नाम को रिवील किया है. ये दो पूर्व कंटेस्टेंट्स हिना खान और करण कुंद्रा हैं. हिना खान ‘बिग बॉस 11’ की रनर अप रहे चुकी हैं. जबकि करण कुंद्रा 15 के फाइनलिस्ट थे.
1 अक्टूबर से होगी शुरूआत
इनके अलावा, गौहर खान, करिश्मा तन्ना और तनीषा मुखर्जी के भी शो में बतौर सीनियर्स शामिल होने की बात भी कही जा रही है. हालांकि अभी तक इस बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. बता दें कि ‘बिग बॉस 16’ 1 अक्टूबर से ऑन एयर होगा. हमेशा की तरह सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे.