‘मेरे घर में 11 महीनों से गैर मर्द रह रहा है’, पत्नी निशा रावल पर करण मेहरा ने लगाए कई संगीन इल्जाम

ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से मशहूर हुए नैतिक यानी कि करण मेहरा आज कल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। दरअसल, उनकी पत्नी निशा रावल ने करण पर बेहद ही गंभीर आरोप लगाए थे। निशा रावल ने पति करण मेहरा पर एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर का भी आरोप लगाया था और अपने घाव दिखाते हुए उन पर मारपीट के आरोप भी लगाए थे। अब करण ने खुल के निशा के बारे में बात कही है और कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। करण ने कहा कि पिछले 11 महीनों से एक व्यक्ति मेरे घर में रह रहा है।

इंटरव्यू में किया खुलासा

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में करण मेहरा ने कहा, मैंने सबकुछ सुनने के बाद उन्हें घर में आने दिया। हमने नये सिरे से शुरुआत करने की कोशिश की। अब पता चला कि मेरे जाने के बाद घर में एक गैर मर्द 11 महीनों से रह रहा है। वो अपने बीवी बच्चों को छोड़कर मेरे घर में घुसा हुआ है। सब लोगों को पता है और अब मैं अपनी लड़ाई लडूंगा।’ करण मेहरा आगे कहते हैं, ‘मैं उनकी बेवफाई साबित करके रहूंगा किसी भी हाल में। उन्होंने मुझसे मेरा बेटा छीन लिया, मेरे 20 साल के करियर पर कीचड़ उछाला, अब मैं चुप नहीं रहूंगा। मैं अपना सब कुछ अब वापस लेकर रहूंगा। पिछले एक साल में मैं भयानक दर्द से गुजरा हूं, अब और नहीं।’

इसके साथ ही एक्टर ने साथ ही ये भी खुलासा किया कि उन्होंने निशा का साथ देने वाले उनके 3 दोस्तों पर भी मानहानि का मुकदमा कर दिया है। करण के मुताबिक ये कदम उठाना जरूरी था। क्योकि जब निशा कुछ गलत कर रही थी तब उनके दोस्तों ने भी उनका साथ दिया था जो हमारे लिए सही नहीं था।

लॉकअप में दिखीं थीं निशा

गौरतलब है कि, पिछले साल निशा रावल और करण मेहरा की जिंदगी का सबसे मुश्किल साल था। निशा ने करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनका घर छोड़ दिया था। निशा ने कहा था कि करण और उनका परिवार उनके साथ बुरा व्यवहार करता है। साथ ही उन्होंने कहा था कि करण मेहरा का अफेयर किसी और लड़की के साथ चल रहा है। निशा रावल को पिछली बार कंगना के शो लॉक अप में देखा गया था। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि शादीशुदा होने के बावजूद मेरा अफेयर किसी के साथ हो गया था, वो मेरा ही अच्छा दोस्त था। इस बारे में बताते हुए निशा इमोशनल भी हो गई थीं।

Also Read: भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का MMS वीडियो हुआ लीक, इंटरनेट पर मचा बवाल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )