हाल ही में बॉलीवुड की बेबो यानी कि करीना कपूर खान एक बार फिर से सुर्खियों में हैं. दरअसल, एक बार फिर से करीना कपूर खान के गर्भवती होने की खबरें सामने आ रहीं थीं. जिसके बाद लोगों ने करीना और सैफ को ट्रोल करना शुरू कर दिया था. सबसे ज्यादा सवाल तो सैफ पर उठ रहे थे, क्योंकि इस बार करीना अगर प्रेगनेंट होती है तो सैफ कुल 5 बच्चों के पिता बन जाएंगें. ऐसे में करीना ने बेहद ही फनी अंदाज में सभी के सवालों का जवाब दिया है. आइये आपको भी दिखाते हैं करीना द्वारा दिया हुआ जवाब…
इस वजह से उठे थे सवाल
जानकारी के मुताबिक, हाल ही में लंदन ट्रिप पर उनकी खिंची गई कुछ तस्वीरों पर उनके बेबी बंप के दिखने का अनुमान लगाया जा रहा था. इन तस्वीरों में करीना अपना फिगर छुपाती और सबके पीछे छुपती नजर आई. अगर कोई आम आदमी ऐसे तस्वीरें खिंचवाता तो किसी को कोई परेशानी नहीं होती लेकिन करीना के इस अंदाज को लोग तीसरी प्रेग्नेंसी बता बैठे. जिसके बाद से लोगों ने सैफ और करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया था.
इंस्टा पर दिया जवाब
बात इतनी बढ़ गई कि, मामले में करीना को सफाई देने खुद सामने आना पड़ा. ऐसे में करीना ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की और मजाकिया लहजे में कहा-‘ये पास्ता और वाइन का कमाल है दोस्तों. शांत रहिए! मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं. सैफ का कहना है कि वो पहले ही देश की पॉपुलेशन में बहुत योगदान दे चुके हैं.’