‘कभी सोचा नहीं था BJP सरकार मुझे पद्म पुरस्कार देगी’, शाह रशीद अहमद कादरी ने PM मोदी से कहा- आपने मुझे गलत साबित कर दिया

कर्नाटक (Karnataka) के बिदरी कलाकार शाह रशीद अहमद कादरी Shah Rasheed Ahmed Quadri) को बुधवार को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से उन्होंने यह सम्मान प्राप्त किया। इस दौरान कादरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से कहा कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि भाजपा की सरकार में यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलेगा, लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया।

यूपीए सरकार में पद्म पुरस्करा मिलने की कर रहा था उम्मीद

दरअसल, राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कार कार्यक्रम समाप्त होने के बाद कादरी ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत की। ऐसे में जब पीएम मोदी ने इस सम्मान के लिए कादरी को बधाई दी तो उन्होंने बताया कि मैं यूपीए सरकार में पद्म पुरस्कार मिलने की उम्मीद कर रहा था लेकिन मुझे नहीं मिला।

कादरी ने आगे कहा कि जब आपकी सरकार आई, मुझे लगा कि बीजेपी सरकार मुझे कभी पुरस्कार नहीं देगी। लेकिन आपने मुझे गलत साबित कर दिया। मैं आपका आभारी हूं। कादरी के अभिवादन का पीएम मोदी ने नमस्ते और मुस्कान के साथ जवाब दिया। कादरी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसका वीडियो भी पोस्ट किया है।

दरअसल, गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या को पद्म पुरस्कार के नामों की घोषणा की गई थी। ऐसे में बुधवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कुल 53 पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया। इनमें तीन पद्म विभूषण, पांच पद्म भूषण और 45 पद्म श्री शामिल रहे। वहीं, अन्य प्रतिष्ठित हस्तियों को 22 मार्च को पद्म पुरस्कार दिए गए थे।

Also Read: UP: मुलायम सिंह यादव को मरणोपरांत मिला ‘पद्म विभूषण’, बेटे अखिलेश ने राष्ट्रपति से लिया यह सम्मान

कौन हैं शाह रशीद अहमद कादरी

शाह रशीद अहमद कादरी को कर्नाटक का शिल्प गुरू कहा जाता है। उन्होंने 500 साल पुरानी बीदरी कला को अभी तक जिंदा रखा है। बीदरी एक कला है और कादरी इसकी कला के बर्तन बनाते हैं और वह इसे सालों से कर रहे हैं। वह न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया में अपनी आकर्षक कृतियों का प्रदर्शन कर चुके हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )