कर्नाटक (karnataka) के कलबुर्गी जिले में 25 वर्षीय दलित युवक विजय कांबले (Vijay Kamble) की हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। विजय का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक मुस्लिम लड़की से प्यार किया था। मामले में कलबुर्गी पुलिस दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी युवती के भाई बताए जा रहे हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 19 वर्षीय शहाबुद्दीन और 19 वर्षीय नवाज के रूप में की गई है। एक साल में इस तरह की यह तीसरी घटना है।
चाकू और लोहे की रॉड से किया हमला
पुलिस के अनुसार, विजय कांबले पर सोमवार रात कलबुर्गी के वाडी कस्बे में चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया गया। वह वाडी के भीमा नगर का रहने वाला था। कलबुर्गी की एसपी ईशा पंत के मुताबिक, हत्या सोमवार रात करीब साढ़े आठ बजे वाडी रेलवे स्टेशन के पास एक पुल के पास हुई। कलबुर्गी पुलिस ने हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये युवती के भाई हैं।
युवती के भाई को मंजूर नहीं था रिश्ता
एसपी पंत ने बताया कि विजय कांबले के शहाबुद्दीन की बड़ी बहन से रिश्ते थे। परिवार को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था और चूंकि ये दूसरे धर्म के व्यक्ति से रिश्ते का मामला था, इसलिए परिवार की नाराजगी थी। शहाबुद्दीन और नवाज ने सोमवार रात में कांबले को रेलवे पुल पर देखा और उनके बीच बहस हुई।
इसी दौरान उन्होंने विजय कांबले पर हमला कर दिया। उसकी गर्दन पर कई चोटें थीं और सिर पर चोट के निशान थे। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एसपी पंत ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
घटना के बाद गुरुवार को कलबुर्गी जिले में खासकर वाडी कस्बे में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है
हैदराबाद में इसी तरह की हुई थी घटना
बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही हैदराबद में भी कुछ ऐसी की घटना सामने आई थी। यहां भी एक हिंदू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने की खौफनाक सजा मिली थी। अपनी पत्नी के साथ बाइक पर घर जा रहे मुस्लिम युवक को सरेआम लोहे की रॉड से पीट-पीट कर लोगों ने मार डाला था। ये पूरी खौफनाक वारदात कैमरे में कैद हो गई थी।
पुलिस ने बताया था कि 25 वर्षीय कार विक्रेता को उसकी मुस्लिम पत्नी के भाई और रिश्तेदारों ने पीट-पीटकर मार डाला था। मृतक युवक का नाम बी नागराजू था और उसने सैयद अशरीन सुल्ताना से तीन महीने पहले ही अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली थी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )