दलित युवक से प्यार मुस्लिम युवती के परिजनों को गुजरा नागवार, दोनों को पत्थर और लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला

कर्नाटक (Karnataka) में दलित युवक (Dalit Youth) से प्यार मुस्लिम लड़की (Muslim Girl) के परिजनों को इतना नागवार गुजरा कि दोनों को पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस जांच में मामला ऑनर किलिंग का निकला है. युवक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने लड़की के पिता और उसके भाई समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक आरोपी फरार है.


जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार को विजयपुरा के देवरा हिप्पारागी तालुक के सालादाहल्ली गांव में हुई जिसमें 19 वर्षीय दलित युवक बसवराजू बडिगेरी (Basavraj Badiger) और 18 वर्षीय दावालाबी (Davalabi) एक दूसरे को पसंद करते थे. लड़की के परिजनों को दलित युवक से दोस्ती पसंद नहीें थी, उन्होंने कई बार लड़की को समझाया लेकिन वह दलित युवक से बेइंतहां प्यार करती थी. पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर लड़का-लड़की एक खेत में थे तभी लड़की का पिता और भाई, तीन अन्य लोगों के साथ वहां पहुंच गए और दोनों पर पत्थर और लाठियों से हमला कर दिया.


अब तक 4 लोग गिरफ्तार

प्रेमी युगल की हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बुधवार को इस मामले में दो लोगों को और फिर बृहस्पतिवार को अन्य दो लोगों की गिरफ़्तारी हुई. वहीं पुलिस को पांचवे आरोपी की तलाश है.


Also Read: दलित युवक से प्यार कट्टरपंथियों को गुजरा नागवार, लड़की का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया!, रिज़वान समेत 3 गिरफ्तार, 5 फरार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )