दलित युवक से प्यार कट्टरपंथियों को गुजरा नागवार, लड़की का सिर मुंडवाकर गांव में घुमाया!, रिज़वान समेत 3 गिरफ्तार, 5 फरार

आमतौर पर देश में सामुदायिक सद्भाव औऱ गंगा-जमुनी तहजीब की लाख मिसालें दी जाती हैं. लेकिन लगता तो यही है कि भाईचारा और सद्भाव का ठेका एकतरफा ही है बाकी दूसरे पक्ष के लिए यह बातें लफ्फाज़ी से अधिक न कुछ नहीं. मामला यूपी के बाराबंकी (Barabanki) का है, यहां एक दलित युवक और मुस्लिम युवती का प्यार मज़हबी कट्टरपंथियों को नागवार गुजरा. उन्होंने युवती को जान से मारने की कोशिश की. इतना ही उसका सिर मुंडवाकर गांव में घुमा ही रहे थे कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत ले लिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने लड़की पक्ष से रिज़वान समेत 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.


मामला बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के ररिया गांव का है. यहां गांव निवासी अनुसूचित जाति के लड़के और मुस्लिम समुदाय की लड़की का काफी दिनों से प्रेम प्रसंग (Dalit boy muslim girl marriage) चल रहा था. लड़की के माता पिता न होने के चलते, वह अपनी दादी के यहां पर रहती थी. वहीं लड़के के भी माता पिता न होने के चलते वह गांव में जर्जर आवास पर रहकर मेहनत मजदूरी करता था. दोनों के बालिग होने के चलते गांव में स्थित एक धार्मिक स्थल पर शादी कर ली. वहीं शादी के बाद युवती अपने प्रेमी पति के साथ जहां वह रहता था वहीं रहने चली गई.


उधर इसकी जानकारी जब लड़की के घरवालों और रिश्तेदारों को हुई, तो वह आक्रोषित हो उठे. चाचा रिज़वान आदि ने घर में पंचायत की और सोमवार को मोहम्मदपुरखाला में रहने वाले युवती के ताऊ यहां पहुंचे. इसके बाद परिवार के अन्य सदस्य चाचा रिजवान सहित मो. सिद्दीक और नूर आलम सहित करीब दस लोगों ने पहले युवती को बुलाया, जिसकी पिटाई की और जबरन उसके बाल मुंडा डाले. युवती को गांव में बिना बाल के घुमाने की तैयारी थी, लेकिन इसी बीच सूचना पर निरीक्षक संजय मौर्या टीम के साथ पहुंचे और युवती को कब्जे में लेकर मौके से रिजवान, सिद्दीक और नूर आलम को पकड़ लिया, जबकि अन्य फरार हो गए.


वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए एसपी यमुना प्रसाद ने बताया कि लड़की की तहरीर पर उसके चाचा रिज़वान, नूर आलम, मोहम्मद सब्बीर, समी, नजीरा, शब्बीर की पत्नी नाम अज्ञात, सबनम, मोहम्मद यूनुस के खिलाफ धारा 147, 323, 504, 506, 354, 355, 188, 269, 270, महामारी अधिनियम 3, आपराधिक कानून अधिनियम 7 की धारा में मुकदमा दर्ज कर रिजवान, सिद्दीक और नूर आलम को गिरफ्तार कर लिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.


Also Read: कानपुर: दलित युवक के लिए मुस्लिम लड़की ने अपनाया हिंदू धर्म, रचाई शादी, अब युवती के परिजन दे रहे दोनों को जान से मारने की धमकी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )