कासगंज: पुलिस लाइन में तैनात दारोगा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, घर में फंदे से लटका मिला शव

उत्तर प्रदेश के कासगंज (Kasganj) जनपद की पुलिस लाइन में तैनात सब इंस्पेक्टर चंद्र सहाय पाल (Sub Inspector Chandra Sahai Pal) ने बुधवार की रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। मृतक दारोगा मूलरूप से मैनपुरी जनपद के निवासी थे। यहां तैनाती के दौरान धतौरिया मार्ग पर श्याम बिहार में दारोगा ने अपना मकान बनवा लिया था और परिवार के साथ रहते थे।

टीबी की बीमारी से थे पीड़ित दारोगा

मिली जानकारी के अनुसार, दारोगा चंद्र सहाय पाल लंबे समय से टीवी की बीमारी से पीड़ित थे। मैनपुरी के कुरावली क्षेत्र के देवीनगर निवासी चंद्र सहाय पाल पुलिस विभाग में दारोगा के रूप में करीब तीन साल से जिले में ही तैनात थे। उन्होंने यहां धतौरिया मार्गपर श्याम बिहार में मकान बनवा लिया था। दारोगा की पत्नी का निधन हो चुका था।

Also Read: जालौन: सिपाही की ड्यूटी के दौरान गोली मारकर हत्या, घटनास्थल पर पहुंचे ADG, खंगाले जा रहे CCTV फुटेज

दारोगा 2 बेटों में बड़े अंशुल की शादी कर चुके थे। छोटा बेटा अभी पढ़ रहा है। इसके अलावा वह बेटी की भी शादी कर चुके थे। बेटा अंशुल ने बताया कि पिता लंबे समय से टीवी की बीमारी से परेशान थे। वह गाड़ी बुकिंग पर चलाता है। बुधवार को वह बुकिंग लेकर गया था।

अंशुल ने बताया कि सुबह तड़के तीन बजे जब लौटा तो उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला। घर में प्रवेश के बात जब वह पिता की कमरे में घुसा तो वह दरवाजे की चौखट पर चादर से गले में फंदा लगाकर लटके हुए थे। यह देख अंशुल के पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दारोगा के शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )