कसौधन कल्याण समिति की बैठक संपन्न

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। श्री कसौधन वैश्य कल्याण समिति महानगर गोरखपुर के पदाधिकारियों सदस्यों की बैठक कसौधन पंचायती मंदिर शेषपुर गोरखपुर में सभा अध्यक्ष अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

मुख्यमंत्री हो सकते हैं होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि-:अजय बजरंगी

बैठक में आगामी होली मिलन समारोह सम्पन्न करने हेतु टीम गठित की गई एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार विमर्श किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा कि संगठन का यह प्रथम बड़ा आयोजन है जिसमें कसौधन समाज के सदस्यों को भारी संख्या में उपस्थित होकर होली मिलन समारोह को सफल बनाने की आवश्यकता है ।

Also Read हाफिज ए कुरान हुए 11 बच्चों को मदरसा निजामिया हिफजुल कुरान कमेटी ने किया सम्मानित

इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए समिति के उपाध्यक्ष अजय गुप्ता बजरंगी एडवोकेट ने कहा कि कसौधन समाज द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनंदन करने एवं होली मिलन समारोह की दिव्यता,भव्यता के लिए बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के यशस्वी लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज से समय और तिथि का निवेदन करना तथा उनकी सहमति व आमंत्रित करना उचित है इस विचार पर सदस्यों ने सहमति व्यक्त कर आमंत्रित किए जाने का समर्थन किया।
संचालन करते हुए महामंत्री गौरव गुप्ता ने कसौधन स्मारिका के प्रकाशन पर अपना सुझाव दिया और मुख्यमंत्री व अन्य अतिथियों द्वारा स्मारिका विमोचन कराने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में प्रमुख रूप से घनश्याम दास गुप्ता,रमेश चन्द्र गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता,गौरव गुप्ता,रामप्रकाश गुप्ता,बजरंग लाल कसौधन,जयराज गुप्ता, सुशांत गुप्ता,अजय गुप्ता बजरंगी,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता,विनोद कुमार गुप्ता,बिट्ठल दास,विजय गुप्ता, धर्मेंद्र कुमार गुप्ता,कृष्ण मुरारी गुप्ता,मानिक चन्द गुप्ता,जगदीश प्रसाद गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सियाराम चन्द गुप्ता,संजय कुमार वैश्य,गुलाब चन्द कसौधन, संजीव कुमार गुप्ता,संजय गुप्ता,दिलीप कुमार,शिव कुमार गुप्ता,मनोज कुमार वैश्य,अशोक गुप्ता,मनोज कुमार गुप्ता,अमर नाथ गुप्ता, रामनारायण गुप्ता, राजकुमार गुप्ता,विनोद कुमार गुप्ता,सुधीश चंद गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।

Also Read शहीद भगत सिंह पुस्तकालय पर पोस्टर लेखन कार्यशाला का आयोजन

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं