Vinod Sonkar Viral Video: इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है. भारतीय जनता पार्टी भ्रष्टाचार को लेकर तमाम विपक्षी दलों को घेर रही है. पीएम मोदी, सीएम योगी अपनी रैलियों में भ्रष्ट नेताओं को लेकर लगातार बयान दे रहे हैं. वहीं इसी बीच खुद को ईमानदार बताने वाली बीजेपी के ही एक सांसद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे लेकर पार्टी को जवाब देते नहीं बन रहा. वायरल वीडियो से सियासी गलियारों में हलचल मच गई है.
वायरल वीडियो कौशांबी से वर्तमान सांसद और मौजूदा भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) का है. वायरल वीडियो में भाजपा सांसद विनोद सोनकर कह रहें है कि प्रयागराज के झूंसी में एक जमीन है, जिसकी कीमत 50 करोड़ है. एक पार्टी की 3 बीघा 16 बिस्वा की रजिस्ट्री और दाखिल खारिज भी है. दूसरे पार्टी के पास 4 बिस्वा है, 4 बिस्वा वाला पूरे में कब्जा किए बैठा है. बात करो जाकर कब्जा ले लो, 50 करोड़ की जमीन है, 25 करोड़ मुझे दो तुमको रजिस्ट्री करवा दे रहा हूँ. टनटना टन टन रजिस्ट्री होगी.
“25 करोड़ लाओ…टनटना टनटन”
ज़मीन का क़ब्ज़ा भी दिला देंगे और रजिस्टरी भी करा देंगे #कौशांबी से #भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विनोद सोनकर साहब…#योगी जी तो कह रहे थे कि ज़मीन पर क़ब्ज़ा करने वालों की खैर नहीं। योगी जी एक मंत्री भी ऐसे ही कामों में लिप्त रहते हैं, उनका तो रसूख़… pic.twitter.com/hvuSnRyZoC
— Mamta Tripathi (@MamtaTripathi80) May 3, 2024
वायरल वीडियो को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है, वहीं इसके जवाब में बीजेपी को डिफेंड करना मुश्किल पड़ रहा है. विनोद सोनकर मीडिया के सवालों पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बता दें कि विनोद सोनकर कौशांबी से दो बार के सांसद हैं, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें इस बार तीसरी दफे मैदान में उतारा है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )















































