उत्तर प्रदेश (UttarPradesh) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है, जिसमें कुल 33 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (33 IAS officers Transfer) हुआ है। इस लिस्ट में कई वरिष्ठ और चर्चित अफसरों के नाम शामिल हैं। वाराणसी मंडल के आयुक्त (Varanasi Division Commissioner) कौशल राज शर्मा (Kaushal Raj Sharma)
को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का सचिव नियुक्त किया गया है। कौशल राज शर्मा की जगह अब एस. राज लिंगम को वाराणसी मंडल का नया कमिश्नर बनाया गया है। लिंगम 2019 से वाराणसी जिले के जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और अब उन्हें मंडल स्तर की जिम्मेदारी दी गई है।
कौन हैं कौशल राज शर्मा?
कौशल राज शर्मा यूपी कैडर के 2006 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मूल रूप से हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाले शर्मा टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में एमटेक और पब्लिक पॉलिसी में एमए की पढ़ाई कर चुके हैं। अपने शांत स्वभाव और तेज निर्णय क्षमता के लिए पहचाने जाने वाले कौशल राज ने प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी जैसे बड़े जिलों में जिलाधिकारी के रूप में काम किया है। कौशल राज शर्मा का कार्यकाल वाराणसी में खासा यादगार रहा है। उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) के दो बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट्स काशी रोपवे (Kashi Ropeway) और नमो घाट (Namo Ghat) को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई।
Also Read- UP IAS Transfer: 33 आईएएस अफसरों का तबादला, विशाल सिंह बने नए सूचना निदेशक
काशी रोपवे
वाराणसी (Varanasi) में बन रहा रोपवे प्रोजेक्ट भारत का पहला अर्बन पब्लिक ट्रांसपोर्ट रोपवे सिस्टम होगा। 645 करोड़ की लागत से बन रहा यह प्रोजेक्ट 3.75 किलोमीटर लंबा होगा। इसके तहत पहला स्टेशन कैंट रोपवे, दूसरा विद्यापीठ, और तीसरा रथयात्रा स्टेशन होगा। ट्रायल रन जनवरी 2025 से शुरू हुआ है और अप्रैल के अंत तक इसे पूरा किया जाना है। इस प्रोजेक्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की ‘Rope Experts’ कंपनी के इंजीनियरों ने तकनीकी सहयोग दिया है।
नमो घाट
कौशल राज शर्मा की अगुवाई में बना नमो घाट वाराणसी का पहला कमर्शियल घाट है, जहां आर्थिक और सांस्कृतिक गतिविधियां एक साथ संचालित होती हैं। 11 एकड़ में फैले इस घाट पर अब “वोकल फॉर लोकल” और “मेक इन इंडिया” की झलक साफ दिखाई देती है। यहां से सुबह-ए-बनारस की सुंदर झलक देखने को मिलती है। योग, मॉर्निंग वॉक, जल क्रीड़ा और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए यह घाट शहर का नया आकर्षण बन गया है। यहां पर काशी-तमिल संगमम जैसे आयोजनों की भी मेज़बानी हो चुकी है।
Also Read- प्रधानमंत्री मोदी ने अपर मुख्य सचिव अनुराग श्रीवास्तव को पीएम अवॉर्ड से किया सम्मानित
राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचान
कौशल राज शर्मा को साल 2020 में फेम इंडिया मैग्जीन ने देश के टॉप 50 आईएएस अफसरों में शामिल किया था। इसके अलावा साल 2022 में उन्हें प्रधानमंत्री एक्सिलेंस अवार्ड से भी नवाजा गया था, जो खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदान किया था।