उत्तर प्रदेश के कौशांबी (Kaushambi) जनपद में बहुजन समाज पार्टी (BSP) के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद (Akash Anand) की मूरतगज में शुक्रवार को जनसभा हुई। इसमें भीड़ जुटाने को लेकर जनसभा से पहले रुपए बांटे गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं, इस मामले में कार्रवाई करते हुए संदीपन घाट थाना पुलिस ने आचार संहित उल्लंघन के मामले में बसपा जिला अध्यक्ष समेत तीन नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
500-500 के नोट देते नजर आए बसपा के पदाधिकारी
दरअसल, चायल तहसील के मूरतगंज चंदवारी चौराहे के समीप एक बाग में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की जनसभा पार्टी ने प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के समर्थन में आयोजित की थी। आकाश आनंद के सामने भीड़ जुटाने के लिए प्रत्याशी समर्थक व पदाधिकारियों ने भीड़ जुटाने के लिए रुपए बांटे, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से जनसभा के खत्म होने के बाद वायरल हो गया।
कौशांबी में बसपा पदाधिकारी खुलेआम रुपए बांटते से वीडियो मीडिया के कैमरे में कैद हो गया। मूरतगंज में बसपा की जनसभा में रुपया बांटा गया है। बसपा नेता आकाश आनंद जनसभा करने पहुंचे थे। यह मामला संदीपन घाट थाने के चंदवारी मूरतगंज का है। pic.twitter.com/QZHtewDdSL
— santosh singh (@SantoshGaharwar) April 26, 2024
वायरल वीडियो में बसपा के पदाधिकारी और प्रत्याशी शुभ नारायण गौतम के समर्थक रैली में आए लोगों को 500-500 के नोट व नोट की गड्डियां देते हुए दिखाई पड़ रहे हैं। पैसे लेकर सभा में आए नीली टोपी व गले में पट्टा पहने लोग इधर-उधर गिनते दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान वह आपस में कुछ बातचीत भी करते दिखाई पड़ रहे हैं।
एसडीएम की जांच में वीडियो जनसभा स्थल के होने की पुष्टि
वहीं, वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार राय ने एसडीएम चायल योगेश कुमार गौड़ को जांच के निर्देश दिए। एसडीएम की प्राइमरी जांच में वीडियो जनसभा स्थल के होने की पुष्टि हुई। इसके बाद संदीपन घाट थाना पुलिस ने मामले में जिला अध्यक्ष बसपा महेश चौधरी, रत्नेश, विजय और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
उधर, सीओ मनोज कुमार सिंह रघुवंशी ने बताया, ‘एक राजनैतिक दल की जनसभा में रुपए बांटे जाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके संबंध में थाना संदीपन घाट पुलिस ने क्राइम नंबर 124/24 की धारा 171बी, 171एच आईपीसी व 123 (1) लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत केस दर्ज किया है। थाना पुलिस को जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )