Home Crime Human Trafficking: 99 बच्चों को बिहार से सहारनपुर ले जा रहे पांच...

Human Trafficking: 99 बच्चों को बिहार से सहारनपुर ले जा रहे पांच मौलवी गिरफ्तार

Five Maulvi

बिहार के अलग-अलग जिलों से 99 बच्चों को बस के जरिए सहारनपुर ले जा रहे 5 मौलवियों (Five Maulvi) को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सक्रियता से मानव तस्करी विरोधी ईकाई ने शुक्रवार को पकड़ा है। सभी बच्चों को राजधानी लखनऊ के मुमताज शरणालय में रखा गया है। इन बच्चों की आयु 9 से 12 साल के बीच है। वहीं, पुलिस मौलवियों से पूछताछ करने में जुटी है।

अयोध्या पुलिस ने घंटों तक की पूछताछ

यूपी बाल आयोग की सदस्य डॉ. शुचिता चतुर्वेदी के मुताबिक, मिशन मुक्ति फाउंडेशन नई दिल्ली के निदेशक वीरेंद्र सिंह की सूचना पर बिहार के अररिया और पूर्णिया से लाए जा रहे बच्चों को बचाया गया है। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि बिहार के अररिया और पूर्णिया से सहारनपुर के देवबंद में कई बच्चों को अवैध तरीके से लाया जा रहा है।

Also Read: Umesh Pal Murder Case: अली का बड़ा खुलासा, कहा- मना किया पर अब्बा नहीं माने, बोले- शेर हैं अतीक के बेटे, उमेशपाल को दिनदहाड़े मारेंगे

उन्होंने इसकी सूचना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट को दी। इसके बाद यूनिट और अयोध्या पुलिस की टीम ने शहर के बड़ी देवकाली स्थित हाईवे पर एक बस को रोका। बस में 95 बच्चे मिले। उनके साथ पांच मौलवी थे। संयुक्त टीम सभी बच्चों और मौलवी को पूछताछ के लिए सिविल लाइन ले गई, जहां घंटों तक पूछताछ हुई।

सूत्रों के अनुसार, बच्चे नहीं जानते, उन्हें कहां ले जा रहे थे। मौलवी की ओर से दी गई जानकारी भी झूठी निकली। बाल कल्याण समिति के सर्वेश अवस्थी ने बताया, बच्चों के माता पिता का नाम व सहमति पत्र भी मौलवियों के पास नहीं है। कई बच्चे अनाथ भी हैं। मौलवी पुलिस को गुमराह करते रहे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange