साल 2014 में पश्चिम बंगाल के बर्दवान में हुए बम धमाकों के आरोपी को केरल के मल्लपुरम के इडावन्ना से गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स और केरल पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन चलाकर इस संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। इस ज्वाइंट ऑपरेशन को जिला पुलिस के मुखिया प्रथीश कुमार ने लीड किया। जानकारी के मुताबिक, आरोपी का नाम अब्दुल मतीन है और वह असम का रहने वाला है।
जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से ताल्लुक रखता है अब्दुल मतीन
पुलिस के मुताबिक, अब्दुल मतीन पश्चिम बंगाल में 2 अक्तूबर, 2014 को हुए बम धमाके का मुख्य आरोपी है। अब्दुल मतीन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश से ताल्लुक रखता है। वह धमाकों के बाद से ही संदिग्ध था। दो लोग, कथित तौर पर बांग्लादेश के नागरिकों की मौत तात्कालिक विस्फोटक उपकरणों का निर्माण करते हुए हो गई थी। इस धमाके में एक घायल हो गया था।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने घटना के संबंध में जुलाई 2016 में 30 लोगों के खिलाफ आरोप दर्ज किए थे। पुलिस मुखिया का कहना है कि मतीन इडावन्ना के नजदीक मंजेरी में स्थानीय मस्जिद में इमाम के तौर पर काम कर रहा था। उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Also Read: सीबीआई के नए चीफ बने 1983 बैच के आईपीएस ऑफिसर ऋषि कुमार शुक्ला
वहीं मामले की जानकारी देते हुए प्रथीश कुमार ने बताया कि यह एक ज्वाइंट ऑपरेशन था जिसे केरल पुलिस और पश्चिम बंगाल की स्पेशल टास्क फोर्स ने ठोस जानकारी के आधार पर अंजाम दिया था। उन्हें आरोपी के उस इलाके में होनी की सूचना मिली थी। संयुक्त प्रयासों के कारण मस्जिद के पास स्थित घर से मतीन की गिरफ्तारी हुई।’ ऑपरेशन के लिए पश्चिम बंगाल की पुलिस दो दिन पहले ही पहुंच गई थी।
Also Read: लखनऊ: आजम खान के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज
जिला पुलिस के मुखिया ने कहा कि अब्दुल मतीन का मामला जिला का दूसरा मामला है। हाल ही में कोटक्कल से बंगाल के दो निवासियों की गिरफ्तारी हुई थी। दोनों कोटक्कल में प्रवासी मजदूरों के तौर पर रह रहे थे। पुलिस के मुखिया ने कहा कि हम गिरफ्तार किए गए लोगों का स्थानीय लोगों के साथ रिश्ते की जांच कर रहे हैं। इसी तरह की घटना दोबारा हुई है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )