केरल कांग्रेस चीफ के शर्मनाक बोल, लड़की में आत्मसम्मान होगा तो रेप होने पर कर लेगी आत्महत्या

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (KPCC) के अध्यक्ष मुल्लापपल्ली रामचंद्रन (Mullappally Ramachandran) का बलात्कार (Rape) को लेकर बेहद शर्मनाक बयान सामने आ रहा है. कथित सौर घोटाले और ‘ब्लैकमेल पॉलिटिक्स’ के बारे में बात करते हुए केपीसीसी के अध्यक्ष मुल्लापपल्ली रामचंद्रन भाषा की मर्यादा भूल गए. रामचंद्रन ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर रेप पीड़ित किसी लड़की में आत्मसम्मान होगा तो वह एक बार रेप होने पर ही आत्महत्या कर लेगी या रेप को दोबारा होने से रोकेगी.


यूडीएफ की बैठक में सोलर स्कैम से जुड़ी एक आरोपी महिला का जिक्र करते हुए रामचंद्रन ने पिनराई विजयन सरकार पर निशाना साधा. रामचंद्रन ने संबोधन में कहा, ‘कोई भी उस महिला (सोलर स्कैम में आरोपी) पर भरोसा नहीं कर सकता. अगर सीएम विजयन सोचते हैं कि वह एक सेक्स वर्कर से हमें निशाना बना लेंगे, वो ये समझ लें कि राज्य की जनता उनपर भरोसा नहीं करेगी. हालांकि बाद में विरोध के चलते उन्होंने बयान पर माफी मांग ली.


आत्मसम्मानी महिला कर लेगी आत्महत्या


रामचंद्रन ने बयान में आगे कहा, अगर कोई कहेगा कि उसके साथ एक बार रेप हुआ है तो इस बात को समझा जा सकता है. लेकिन वो कह रही है कि सभी ने उसका रेप किया है. एक महिला जिसमें आत्मसम्मान होगा, वो रेप के बाद या तो अपना जीवन खत्म कर लेगी या ये प्रयास करेगी कि ऐसी घटना दोबारा ना हो.


क्या है सौर घोटाला? कौन है सरिता नायर?

2013 के सौर घोटाले में मुख्य आरोपी सरिता नायर को पिछले साल उनके पति बीजू राधाकृष्णन और एक अन्य आरोपी सी रवि के साथ तीन साल जेल की सजा सुनाई गई थी. 2016 के केरल विधानसभा चुनावों में सीपीआई (एम) के नेतृत्व वाले एलडीएफ के लिए प्रमुख चुनावी मुद्दों में से एक सौर घोटाले से राज्य में कांग्रेस की अगुवाई वाली यूडीएफ सरकार की छवि धूमिल हुई थी. आईसीएमएस पावर कंपनी के एक निदेशक ने सौर पैनल बेचा, सरिता नायर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में संपर्क और अन्य कांग्रेस नेताओं के प्रभाव का उपयोग करके जनता को धोखा देने का आरोप लगाया गया था.


Also Read: प्रियंका के सिपाही की चप्पलों से पिटाई फिर पैर छुवाई, लड़कियों से अश्लीलता करता पकड़ा गया था कांग्रेस नेता


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )