समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) करीब-करीब अपनी हर जनसभा में 400 सीट जीतने के दावे कर रहे हैं. वहीं सपा मुखिया के दावे पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग टेंट हाउस से 400 कुर्सियां तो ला सकते हैं 400 विधायक नहीं ला सकते. उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए हाथरस (Hathras) में ये बात कही.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के 400 सीटें जीतने के दावे की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग टेंट हाउस से 400 कुर्सियां तो ला सकते हैं, 400 विधायक नहीं ला सकते. मौर्य ने अखिलेश यादव के बयान की चुटकी लेते हुए कहा कि 2017 में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे थे और 2019 में तो यह मानकर ही चल रहे थे कि पीएम की कुर्सी उन्हें मिल जाएगी लेकिन लोगों के दिल में नरेंद्र मोदी बसते हैं और देश के लोग नरेंद्र मोदी के दिल में बसते हैं. इसलिए 2022 के चुनाव को लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.
2022 के चुनाव को लेकर कही बड़ी बात
केशव मौर्य ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में ये लोग 60 सीटें जीतकर मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रहे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे थे और 2019 में तो ये मानकर ही चल रहे थे कि पीएम की कुर्सी उन्हें मिल जाएगी. लेकिन, उत्तर प्रदेश के लोगों के दिल में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बसते हैं और देश के लोग नरेंद्र मोदी के दिल में बसते हैं, इसलिए 2022 के चुनाव को लेकर कोई शंका नहीं होनी चाहिए.
भाजपा समाज और देश को परिवार मानती है
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हाथरस में संपन्न हुई भारतीय जनता पार्टी की ब्रज क्षेत्र की कार्यसमिति की कार्यशाला में भाग लेने आए थे. कार्यशाला में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव रहे. भाजपा परिवार भागता परिवार की अखिलेश यादव की टिप्पणी पर तल्ख होते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आपके लिए तो आपका कुनबा ही परिवार है जबकि भाजपा समाज और देश को परिवार मानती है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )