अखिलेश के ‘जिन्ना ज्ञान’ को डिप्टी CM ने किया दुरुस्त, बोले- एक ही विद्यालय में पढ़े, लेकिन जिन्ना ने देश को तोड़ा और पटेल ने देश को जोड़ा

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अभी से राजनीतिक गर्माहट तेज हो गई है। एक जनसभा में मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ के बाद सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और समाजवादी पार्टी (सपा) में राजनीतिक जंग जारी है। मोहम्मद अली जिन्ना (Mohammad Ali Jinnah) का गुणगान करने पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जोरदार हमला बोला है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने न केवल मोहम्मद अली जिन्ना का नाम लेकर करोड़ों बलिदानियों का अपमान किया है, तुष्टीकरण की राजनीति के चलते भारत रत्न बल्लभ भाई का भी अपमान किया है।

Also Read: जिन्ना विवाद: CM योगी बोले- अखिलेश यादव की मानसिकता बांटने वाली, देश से मांगे माफी

उन्होंने कहा कि एक ही विद्यालय में पढ़ने के बाद एक ने देश का विभाजन करवाया, तो एक ने देश को जोड़ने का काम किया है। ऐसे पार्टी को जनता चुनाव में सबक सिखाएगी। 2022 में 2017 से बुरे हालात होंगे। अखिलेश यादव को अपने इस बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए। उप मुख्यमंत्री ने यह बातें हापुड़ में संगठनात्मक सम्मेल में शामिल होने से पूर्व मीडिया को दिए बयान में कहीं।

गौरतलब हो कि हरदोई की एक जनसभा में अखिलेश यादव ने कहा, सरदार पटेल जमीन को पहचानते थे और जमीन को देखकर फैसले लेते थे। वह जमीन को समझ लेते थे तभी फैसला लेते थे, इसीलिए आयरन मैन के नाम से जाने जाते थे। सरदार पटेल जी, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ कर बैरिस्टर बन कर आए थे। एक ही जगह पर पढ़ाई लिखाई की। वह बैरिस्टर बने उन्होंने आजादी दिलाई अगर उन्हें किसी भी तरह का संघर्ष करना पड़ा होगा तो वह पीछे नहीं हटे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )