उत्तर प्रदेश की राजनीति में आज बड़ा उलटफेर देखने को मिला. समाजवादी पार्टी के गढ़ कहे जाने वाले रामपुर और आजमगढ़ में आज भाजपा ने अपना परचम लहरा दिया है. बीजेपी ने आजम खान के मजबूत किले में सेंध लगाते हुए बड़ी जीत दर्ज की है. रामपुर (Rampur by Election Result 2022) में भाजपा के घनश्याम लोधी ने समाजवादी पार्टी के आसिम रजा को 42 हजार से अधिक मतों से पराजित किया. वहीं आजमगढ़ (Azamgarh By Election Result 2022) में भी भाजपा के निरहुआ ने 10 हजार वोटों से जीत हासिल की है.
वहीं बीजेपी की इस जीत पर केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में 400 सीट जीतने का ख्वाब देखने वाले सपा मुखिया अखिलेश यादव आजमगढ़ और रामपुर को अपना गढ़ व जागीर समझते थे. विधानसभा चुनाव में तो सत्ता का ख्वाब चकनाचूर हुआ ही, उपचुनाव में अब जागीर भी छिन गई. बोले विधानसभा में उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर जनता ने अखिलेश यादव को करारा जवाब दिया है. नतीजे संदेश हैं कि जनता किस मूड मे है? कहा कि भाजपा 2024 मे 75 प्लस का संकल्प लेकर आगे बढ़ रही है.
रविवार को अपने गृह जनपद कौशाम्बी के दौरे पर आए उप मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि आजमगढ़ एवं रामपुर में तो भगवा लहराना ही था. जिस प्रकार से विधानसभा में अखिलेश यादव ने उनके लिए भाषा का प्रयोग किया था. इससे पिछड़ा वर्ग ही नहीं, बल्कि संपूर्ण समाज के लोग नाराज हैं. बोले मैं तो विरोधी नेता के बारे में आदरपूर्वक शब्दों का प्रयोग करता हूं. लेकिन यदि अभद्र भाषा का कोई प्रयोग करेगा तो जनता उसका जवाब देगी.
भाजपा के पक्ष में मिल रहा समर्थन अखिलेश की भाषा का प्रदेश की जनता का जवाब है. उन्होंने अखिलेश यादव द्वारा किए गए ट्वीट अल्पसंख्यकों के वोट नहीं देने, के सवाल पर कहा कि हार का कोई न कोई बहाना जरूर चाहिए. लेकिन उन्हें समझ लेना चाहिए कि सपा का सफाया अब शुरू हो गया है. अब आने वाले 30 साल तक वह सत्ता के आसपास नहीं दिखाई देंगे.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )