फिर सुर्खियों में KGMU! 67 करोड़ रुपये का हाउस टैक्स बकाया, नगर निगम ने थमाया नोटिस

Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) से जुड़ी एक अहम खबर सामने आई है। शहर की प्रतिष्ठित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) पर 67 करोड़ रुपये के हाउस टैक्स का बकाया बताया जा रहा है। लखनऊ नगर निगम ने इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को आधिकारिक रूप से नोटिस जारी किया है।

60 भवनों का टैक्स लंबे समय से बकाया

नगर निगम की एक टीम मंगलवार को केजीएमयू के वाइस चांसलर कार्यालय पहुंची, जहां विश्वविद्यालय परिसर में मौजूद करीब 60 भवनों के लिए हाउस टैक्स का बिल सौंपा गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार यह राशि लंबे समय से बकाया है, जिसे लेकर कई बार पत्राचार भी किया जा चुका है।

Also Read: ‘डॉ. रमीज, पिता और काज़ी के साथ मिलकर चला रहा था धर्मांतरण नेटवर्क…’, KGMU धर्मांतरण मामले में बड़ा खुलासा

विवादों के चलते सुर्खियों में है KGMU

पिछले कुछ महीनों से केजीएमयू लगातार चर्चा में बना हुआ है। हाल ही में विश्वविद्यालय से जुड़ी एक महिला डॉक्टर ने यौन शोषण और धर्मांतरण के दबाव का गंभीर आरोप लगाया था। इस मामले में आरोपी डॉक्टर रमीज को पुलिस ने गिरफ्तार किया और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उसे निलंबित कर दिया।

जांच एजेंसियों की रडार पर आरोपी से जुड़े लोग

डॉ. रमीज को लेकर यह जानकारी भी सामने आई थी कि उसका नाम दिल्ली ब्लास्ट मामले की आरोपी डॉक्टर शाहीन से जुड़े तारों में सामने आया है। इसके बाद राज्य सरकार ने पूरे प्रकरण की जांच एसटीएफ को सौंप दी। जांच एजेंसियां अब रमीज के संपर्कों और कथित योजनाबद्ध धर्मांतरण से जुड़े हर पहलू की गहराई से पड़ताल कर रही हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)