‘खन्नाजी ने बेलन खाने के डर से शादी नहीं की…’, CM योगी बोले- गैस कनेक्शन नहीं मिलने से बहुत लोग कुंवारे रहे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की चुटकी लेते हुए कहा कि बेलन खाने के डर से खन्ना जी ने शादी नहीं की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में बताया कि पहले गैस कनेक्शन के लिए लोग परेशान रहते थे, जिससे कई लोग शादी करने से कतराते थे। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान गैस खत्म होने का डर होता था, जिससे इज्जत दांव पर लग जाती थी और इसके लिए कभी पुलिस से भी मार खानी पड़ती थी।

CM योगी का बयान

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले गैस कनेक्शन के लिए 25-30 हजार रुपये घूस देनी पड़ती थी और त्योहारों के दौरान सिलेंडर भी नहीं मिल पाते थे। अब प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 10 करोड़ परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिल रहा है। होली और रमजान के मौके पर सिलेंडर भी मुफ्त वितरित किए जा रहे हैं। उन्होंने राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल के लिए 1890 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने का ऐलान किया।

Also Read – यूपी सरकार ने होली पर महिलाओं को दिया बड़ा तोहफा, मुफ्त गैस सिलेंडर देने का किया एलान

सीएम योगी की चार बड़ी योजनाएं

  • 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन

योगी आदित्यनाथ ने बताया कि यूपी में 80 हजार राशन डीलरों के जरिए 15 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। ई-पॉश मशीनों के माध्यम से राशन वितरण में पारदर्शिता लाई गई है, जिससे कालाबाजारी पर रोक लगी है।

  • उत्तर प्रदेश अब देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था

मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी आज देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि 2027 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा।

  • बेटियों और किसानों के लिए विशेष योजनाएं

सीएम ने बताया कि राज्य सरकार गरीबों, किसानों और बेटियों के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। अब तक 22 लाख बेटियों को शिक्षा के लिए 25 हजार रुपये की सहायता दी जा चुकी है, जबकि 4 लाख बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कराई गई है।

  • अन्नपूर्णा भवनों का निर्माण

ग्रामीण क्षेत्रों में राशन की दुकानों को अन्नपूर्णा भवनों के रूप में विकसित किया जा रहा है। इनमें जरूरी सामान, बिजली बिल भुगतान और वेयरहाउस की सुविधा उपलब्ध होगी। इस योजना के तहत 2 हजार से अधिक अन्नपूर्णा भवनों निर्माण जारी है। मुख्यमंत्री ने लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं और योजना का शुभारंभ किया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं