मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी मदन भैया (RLD Candidate Madan Bhaiya) के नामांकन पर दर्ज कराई गई आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया है। गुरुवार को बीजेपी के जिला प्रशिक्षण प्रमुख एडवोकेट शिवराज त्यागी ने रिटर्निंग अधिकारी जीत सिंह राय को आपत्ति दर्ज कराते हुए बताया कि मदन भैया ने खतौली विधानसभा सीट के उप चुनाव (Khatauli By Election) के लिए जो नामांकन पत्र दाखिल किया है, उसमें बहुत सी खामिया है।
उन्होंने कहा कि नामांकन में प्रारूप-26, नियम 4क, जो संलग्न किया है वह विधि सम्मत नोटरी द्वारा सत्यापित नहीं है। प्रारूप-26 में नोटरी के द्वारा पेज पर किसी भी तिथि का उल्लेख नहीं है। पेज नंबर भी नहीं पड़े हैं। शपथ पत्र में जो सारणी मुकदमे के बारे में मांगी गई है, जैसे कि संबंधित पुलिस थाने के नाम व पते के साथ प्रथम इत्तला रिपोर्ट संख्या का कालम है, जिसमें रिपोर्ट संख्या होनी चाहिए थी, जबकि मुकदमा संख्या लिख दी गई है। दोनों बातें अलग-अलग है। उनका कहना है कि अन्य कमियां भी हैं। जिसके चलते नामांकन निरस्त किया जाए।
इसके बाद शुक्रवार को रिटर्निंग आफिसर ने दोनों पक्षों की बहस सुनी। रालोद प्रत्याशी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद त्यागी ने बहस की। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने नामांकन पर की गई आपत्ति को खारिज कर दिया। वहीं, आरएलडी प्रत्याशी के अधिवक्ता ओमपाल मलिक ने भी भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के नामांकन में त्रुटिया निकालते हुए आपत्ति दर्ज कराई थी।
रिटर्निंग ऑफिसर ने उक्त आपत्ति को भी खारिज कर दिया है। अब आरएलडी और बीजेपी प्रत्याशी समेत मैदान में अब 16 प्रत्याशी ताल ठोकेंगे। सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आंवटित किए जाएंगे। शुक्रवार को आपत्ति पर सुनवाई के दौरान कलक्ट्रेट में दोनों दलों के नेताओं का जमावड़ा रहा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )