भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, सुशांत सिंह राजपूत से की खुद की तुलना

हाल ही में भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर एक ट्वीट किया था. इस ट्वीट में खेसारी ने बिहार सरकार और बिहार पुलिस से मदद मांगी थी. पर अभी तक इस मामले में ना तो सरकार और ना ही पुलिस प्रशासन ने कोई सुनवाई की है. जिसके चलते अब एक्टर ने खुद की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की है. खेेसारी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था.

लगातार मिल रहीं धमकियां

जानकारी के मुताबिक, हाल ही में एक यूटुबर ने बेहद ही अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी को रेप की धमकी दी थी. इस पर जब खेसारी ने बिहार पुलिस के डीआईजी से शिकायत करनी चाही तो उन्होंने कई बार फोन ही नहीं उठाया. जब खेसारी ने मामले में ट्वीट किया तो किसी ने भी इसका जवाब तक देना जरूरी नहीं समझा.

जिसके बाद खेसारी लाल यादव ने सोमवार को इस वीडियो को बिहार पुलिस को भी टैग कर दोबारा शेयर किया. उन्होंने लिखा- “अगर मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के साथ कुछ भी गलत होता है तो जिम्मेदार आप होंगे @bihar_police. ये निर्लज वीडियो बना के मेरे परिवार को धमकी दिए जा रहा है. बिहार के कानून व्यवस्था गुंडों के हाथ गिरवी रख दी गई है क्या मुख्यमंत्री जी?”

सुशांत सिंह राजपूत से की तुलना

अब लगातार मिल रहीं धमकियों से परेशान होकर बुधवार को खेसारी लाल यादव ने एक ट्वीट कर कहा है कि आज बिहार पुलिस मेरे साथ भी वही कर रही है जो कुछ वक्त पहले भाई सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. ये वही समूह है, जिन्होंने अपने मन से एफआईआर कर के पूरा नाटक किया, जिनसे इनको राजनैतिक लाभ मिला या मिलेगा. और आज मुझे हर तरह से दौड़ाया जा रहा है, एफआईआर दर्ज भी नहीं हो रहा है.

Also Read : बेटी और पत्नी को मिल रही रेप की धमकी, खेसारी लाल यादव ने DIG को लगाया फोन, नहीं मिला जवाब

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )