मेरठ: फरार चल रहे BSP के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के घर पर कुर्की का नोटिस चस्पा, पुलिस ने दी सरेंडर करने की मोहलत

मेरठ (Meerut) जनपद में फरार चल रहे बसपा के पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी (Yaqub Qureishi) के घर पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। इस नोटिस में पुलिस ने याकूब कुरैशी को सरेंडर करने का समय दिया है। ऐसे में अगर याकूब ने तय समय पर सरेंडर नहीं किया तो पुलिस उनकी संपत्ति कुर्क करेगी।

याकूब कुरैशी अवैध रूप से मीट प्लांट का संचालन करने के मामले में फंसे हैं। याकूब के अलावा उनकी पत्नी और दोनों बेटे भी फरार चल रहे हैं। पुलिस इनकी तलाश में दबिश दे रही है। दरअसल याकूब कुरैशी और उनके परिवार की अल फहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध रूप से मीट प्रोसेसिंग और पैकेजिंग का काम चल रहा था।

Also Read: लखनऊ: अमीनाबाद में हनुमान मंदिर परिसर में अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र,10 हजार स्क्वॉयर फीट में बन रहा कॉम्प्लेक्स जमींदोज

मेरठ पुलिस को भनक लगी तो पुलिस ने उस पर छापा मार दिया, जिसके बाद मेरठ के खरखौदा थाने में एफआईआर दर्ज हुई, जिसमें याकूब उनकी पत्नी और बेटे समेत 14 लोग नामजद किए गए। 10 लोगों की गिरफ्तारी भी की गई, लेकिन याकूब एंड फैमिली फरार है। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद याकूब सामने नहीं आये।

पुलिस ने बार-बार नोटिस भी दिए, लेकिन याकूब एंड फैमिली ने सरेंडर नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश के बाद याकूब के खिलाफ कुर्की का वारंट जारी कर दिया गया है, जिसे बुधवार को पुलिस ने ढोल नगाड़े के साथ चस्पा भी कर दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने मुनादी भी कराई और सार्वजनिक ऐलान भी किया कि अगर याकूब कुरैशी पुलिस के सामने प्रस्तुत नहीं हुए तो फिर उनके घर को कुर्क कर लिया जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )