बॉलीवुड: सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों एक मुश्किल में फंस गए हैं और इसके चलते उन्हें कानूनी नोटिस भी मिल गया है. बता दें कि पंजाब पुलिस की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम ने सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के अपमान के मामले में उन्हें और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल को भी तलब किया गया है. पंजाब सरकार को इस मामले में तीनों लोगों से अगले सप्ताह पूछताछ करेगी.
राज्य सरकार की तरफ से ट्विटर पर लिखा गया, “पुलिस फायरिंग की घटनाओं की जांच कर रही एसआईटी ने बरगाड़ी गांव में धर्म ग्रंथ के अपमान के मामले में पूछताछ को लेकर प्रकाश, सुखबीर और अक्षय को समन भेजा है. प्रकाश को एसआईटी के पास 16 नवंबर, सुखबीर को 19 नवंबर और अक्षय को 21 नवंबर को अमृतसर स्थित सर्किट हाउस में हाजिर होना पड़ेगा.”
The Special Investigation Team (SIT) probing the police firing incidents in the wake of the Bargari sacrilege case has summoned the Badal father-son duo and actor Akshay Kumar for questioning in connection with the investigation next week….(1/2)
— Government of Punjab (@PunjabGovtIndia) November 11, 2018
चंडीगढ़ में जारी ऑफिशियर प्रेस रिलीज के अनुसार, एसआईटी के सदस्य और आईजी रैंक के अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह ने अलग-अलग समन आदेश जारी किए. एसआईटी राज्य में बेअदबी की कई घटनाओं के बाद साल 2015 में फरीदकोट में कोटकपूरा और बहबल कलां में गोलीबारी की घटनाओं की जांच कर रही है. बहबल कलां में पुलिस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई थी.
Also Read: स्वरा भास्कर और कियारा आडवाणी से पीछे नहीं हैं श्वेता त्रिपाठी, करेंगी Masturbate सीन