वाराणसी: पीएम मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया पहला अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बने देश के पहले अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल को राष्ट्र के नाम समर्पित किया. इस अंतर्देशीय जलमार्ग टर्मिनल से बंगाल के हल्दिया से वाराणसी तक जलमार्ग संचालित किया जाएगा.

 

Also Read: अयोध्या-मथुरा में शराब और मीट बैन करने की तैयारी में योगी सरकार

 

मल्टी मॉडल टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर गंगा में बने जेटी पर उतरा. यहां से वो पैदल चलते हुए बंदरगाह के टर्मिनल पर पहुंचे. उनके साथ सीएम योगी ओर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी रहे. इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन प्रशासनिक भवन को भी देखा.

 

 

इससे पहले वाराणसी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ ही उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य तथा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी व सत्यपाल सिंह के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने उनका स्वागत किया.

 

Also Read: पीएम मोदी ने साढ़े चार साल में कुछ यूं बदल डाली बनारस की तस्वीर

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )