जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में भीषण हादसा हुआ है. मचेल माता के दर्शन करने जा रहे यात्रियों की बस किश्तवाड़ के पाडर इलाके के पास चिनाब नदी में गिर गई. प्रशासन ने अभी तक 12 शव बरामद कर लिए हैं. बाकी की तलाश की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, यह मिनी बस जम्मू से यात्रा के लिए निकली थी. बस जैसे ही पाडर इलाके में पहुंची, अचानक असंतुलित होकर चिनाब नदी में गिर गई. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस बस में कितने लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस और प्रश्ाासन की टीमें बचाव कार्य में जुटी हैं.
पंजाब के फगवाड़ा में दो मोटरसाइकिल की कार से टक्कर, पांच तीर्थयात्री घायल
पंजाब के फगवाड़ा-होशियारपुर मार्ग पर खाटी के नजदीक दो मोटरसाइकिल की एक कार से टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन महिलाओं सहित पांच तीर्थयात्री घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि सभी लुधियाना के रहने वाले थे और कल शाम हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला स्थित माता चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा-अर्चना करने के लिए जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक घायलों की पहचान मोहन लाल, बिमला, पूजा, संजीव कुमार और रजनी के रूप में हुई है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































