श्रीलंकाई दिग्गजों ने विराट कोहली को बताया मौजूदा दौर का सबसे बेस्ट बल्लेबाज, पंत के लिए कहा…

मौजूदा दौर के सबसे धाकड़ बल्लेबाज वा टीम इंडिया के कप्तान के बारे में बात करते हुए श्रीलंकाई दिग्‍गज कुमार संगकारा ने कहा कि वे इस समय दुनिया के सबसे बेहतरीन क्रिकेटर हैं। एक इंटरव्यू में संगकारा ने कहा, ‘विराट के खेल की प्रत्‍येक बात अलग है। मुझे लगता है कि वह दुनिया भर में किसी भी दूसरे खिलाड़ी से काफी आगे हैं।’ रन मशीन कोहली के लिए 2018 का साल शानदार रहा। कोहली ने इस साल आइसीसी के टेस्ट और वनडे के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर का खिताब जीता।


इस दौर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (प्रतिबंध के कारण बाहर चल रहे), इंग्लैंड के जो रूट को पीछे छोड़ते हुए कोहली ने बीते साल दमदार प्रदर्शन किया। वह वनडे और टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर काबिज हैं। संगकारा ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर ने 463 वनडे मैच खेल कर 49 शतक लगाए हैं, जबकि विराट ने 222 मैच, यानी उनसे आधे से भी कम मैच खेल कर 39 शतक लगाए हैं।


Also Read: ICC WC 2019: मुख्य चयनकर्ता ने किया खुलासा, पंत के साथ इन दो खिलाड़ियों के नाम पर लग सकती है मुहर


संगकारा के पूर्व टीममेट महेला जयवर्धने ने भी कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिस तरह वह 130 करोड़ लोगों की अपेक्षाओं का बोझ लेकर बल्लेबाजी करते हैं वह प्रशंसनीय है। जयवर्धने ने कहा, ‘यह सिर्फ काबिलियत की बात नहीं है लेकिन बड़ी बात यह भी है कि वह मैदान पर या उसके बाहर दबाव का सामना किस तरह करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम सचिन के साथ बड़े हुए। उन्हें देखना एक अलग तरह का अनुभव था। और अब अगली पीढ़ी के लिए यह जिम्मेदारी अब शायद विराट के कंधों पर है।’


विश्वकप में धोनी की पड़ेगी जरुरत

संगकारा ने धोनी की विराट कोहली के लिए अहमियत बताते हुए कहा, जब विश्वकप जैसे बड़े टूर्नामेंट की बात आती है तो यहां अनुभव की बहुत अहमियत होती है। मुझे लगता है कि धोनी निश्चित तौर पर विश्वकप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे। उनके अनुभव के कारण विराट कोहली कप्तानी करते हुए मैदान में खुद को शांत रखने में सफल होंगे। धोनी के अनुभव का फायदा विश्वकप में तब मिलेगा जब मैच करीबी होंगे।


Also Read: महिला फैन ने हार्दिक को पोस्टर दिखाकर पूछा, ‘पंड्या आज करके आया क्या’

संगकारा ने रिषभ पंत की भी तारीफ की और कहा कि ये शानदार खिलाड़ी भारत के लिए एक खोज है। उन्होंने ये भी कहा कि विश्वकप के लिए भले ही उन्हें टीम में शामिल होने का मौका न मिले फिर भी संयम बरतना चाहिए। उन्होंने कहा, पंत भारत के लिए एक अच्छी खोज हैं। जब टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा होने लगे तो आप जवान हो या बुजुर्ग आपको हमेशा अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। सबकुछ इस बात पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे लेते हैं एक हाथ आए मौके या ट्रीट की तरह।


देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करेंआप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )