बॉलीवुड: बिग बॉस 14 के इस सीजन में घर के तमाम कंटेस्टेंट अपनी कुछ न कुछ हरकतों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. शो जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे दर्शकों की रूचि भी इसमे बढ़ती जा रही है. वहीँ जब से सारा गुरपाल घर से बाहर गईं हैं तब से हर किसी की नजरें उन कंटेस्टेंट पर टिकी हुईं हैं जो खराब परफॉर्मेंस दे रहे हैं और अपनी असली शख्सियत जाहिर नहीं कर रहे हैं. इसके साथ ही बहुत जल्द वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स की एंट्री होने वाली है. वाइल्ड कार्ड के लिए कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस नैना सिंह का नाम सामने आ रहा है. शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था. हालांकि अभी नैना के शो में आने की ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं हुई है. आइए जानते हैं नैना सिंह के बारे में.
एक्ट्रेस नैना सिंह कुमकुम भाग्य शो में नैना ने अभि-प्रज्ञा की बेटी रिया मेहरा का रोल प्ले किया था. कुछ महीनों पहले ही नैना कुमकुम भाग्य को छोड़ चुकी हैं. नैना सिंह कास्टिंग डायरेक्टर भी रह चुकी हैं. 2013 में नैना ने फेमिना मोस्ट स्टाइलिश डीवा का खिताब जीता था. नैना सिंह मॉडल और एक्ट्रेस हैं. वे Splitsvilla 10 की विनर रह चुकी हैं. इसलिए रियलिटी शो से उनका पुराना नाता रहा है.
नैना सिंह स्टेट लेवल टेनिस चैंपियन भी रह चुकी हैं. बचपन से ही वे स्पोर्ट्स एक्टिविटी में काफी आगे रही हैं. वे क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बॉलीवॉल खेली हैं. नैना काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस हैं. इसका सबूत उनकी इंस्टा प्रोफाइल देखने के बाद मिलता है. नैना बिग बॉस में ग्लैमर का तड़का लगाने वाली हैं. उनके फैंस उन्हें शो में देखने के लिए बेताब हैं.
Also Read: Bigg Boss से पंगा लेना रुबीना को पड़ा भारी, सलमान बोले- पहली फुर्सत में निकल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )