मुकेश कुमार, संवाददाता कुशीनगर। कुशीनगर पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से 113 पेटी अलग-अलग ब्रांड की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है, जिसे अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाया जा रहा था। इस मामले में दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। बरामद शराब और जब्त किए गए वाहनों की कुल कीमत 18 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है। इस सफलता को स्वाट टीम और खड्डा थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने हासिल किया।
चेकिंग के दौरान पकड़ी गई अवैध शराब
कुशीनगर पुलिस अवैध शराब के खिलाफ सख्त अभियान चला रही है। इसी क्रम में 8 मार्च 2025 को थाना खड्डा और स्वाट टीम की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान एक पिकअप वाहन को रोका। तलाशी लेने पर उसमें से 113 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इसके साथ ही एक प्लैटिना मोटरसाइकिल भी जब्त की गई, जिसका उपयोग शराब की तस्करी में किया जा रहा था।
Also Read गोरखपुर विश्वविद्यालय में महिला दिवस पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
गिरफ्तार तस्कर और उनकी भूमिका
इस कार्रवाई में पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान गुड्डू उर्फ कौशल किशोर पुत्र राम प्यारे निवासी थाना खड्डा, कुशीनगर और नीरज कुमार पुत्र स्वर्गीय सम्भू निवासी थाना शिकारपुर, जनपद बेतिया, बिहार के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार तस्करों ने स्वीकार किया कि वे मोटरसाइकिल से रास्ते की निगरानी करते थे और पिकअप वाहन में अवैध शराब को सुरक्षित ले जाने की व्यवस्था करते थे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं