लखनऊ: लामार्टिनियर में गतिरोध खत्म, प्रिंसिपल ने वापस संभाला कार्यभार

लखनऊ: राजधानी के प्रतिष्ठित लामार्टिनियर कॉलेज (La Martiniere College in Lucknow) में जारी गतिरोध खत्म हो गया है. प्रिंसिपल मैंक फॉलैंड (Principal Carlyle McFarland) ने वापस से अपना कार्यभार संभाल लिया है. प्रिंसिपल के अचानक छुट्टी पर जाने को लेकर शासन ने जवाब मांगा था. लखनऊ मार्टिन चैरिटीज ट्रस्टी प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने इस बाबत प्रिंसिपल के नाम चिट्ठी लिखी थी. वहीं इस मामले में प्रिंसिपल के साथ पूर्व व वर्तमान छात्र सहित पूरा स्टाफ खड़ा दिखा, सभी उनके पक्ष में लामबंद दिख रहे हैं.

दरअसल, यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब लामार्टिनियर कॉलेज के प्रिंसिपल मैक फॉलैंड बीती 10 तारीख से छुट्टी पर चले गए, इस दौरान उन्होंने अपना पूरा कार्यभार मिडिल स्कूल हेड को सौंप दिया. प्रिंसिपल के इस फैसले पर लखनऊ मार्टिन चैरिटीज ट्रस्टी प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने चिट्ठी लिखकर जवाब तलब कर लिया. जिसके मुताबिक प्रिंसिपल ने यह फैसला ऐसे समय लिया जब एक वित्तीय मामले में इंटरनल इंवेस्टीगेशन कर चल रही है, जिसके चलते प्रधानाचार्य से सवाल पूछकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया.

प्रिंसिपल के नाम प्रमुख सचिव न्याय की चिट्ठी में कहा गया कि फरवरी 2011 में उनके नियुक्ति पत्र में साफ लिखा है कि लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स(एलसीजी) के माध्य से ट्रस्टीज की बिना इजाजत के वे अवकाश पर नहीं जाएंगे, इसलिए सबसे पहले एलसीजी के सामने अपना अवकाश प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करें. मंजूरी के बाद ही अवकाश प्रार्थनापत्र पर विचार किया जाएगा. प्रमुख सचिव के मुताबिक यदि अवकाश पर जाना जरूरी है तो उसके पहले कुछ सूचनाएं तुरंत दें, जैसे कि कॉलेज से जुड़े रोजमर्रा के वित्तीय काम कौन देखेगा. अवकाश के दौरान परीक्षाओं के आयोजन की जिम्मेदारी किसकी होगी. यह भी पूछा गया है कि प्रिंसिपल के पद का कार्यभार उन्होंने मिडिल स्कूल हेड को किस आधार पर दिया है.

जारी की गई चिट्ठी.

जारी की गई चिट्ठी.

प्रमुख सचिव न्याय के अलावा कमिश्नर रोशन जैकब ने प्रिंसिपल के फैसले को लेकर कई सवाल उठाए थे. कमिश्नर ने नए प्रिंसिपल की तैनाती के लिए लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स की बैठक न बुलाए जाने पर कहा था कि मौजूदा प्रिंसिपल का कार्यकाल समापत हो रहा है. कॉलेज ने अभी तक नए प्रिंसिपल की तैनाती के लिए लोकल कमेटी ऑफ गवर्नर्स की बैठक बुलाने से लेकर अन्य प्रकियाओं की जानकारी नहीं दी है. कॉलेज के ट्रस्टी प्रमुख सचिव न्याय प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कमिश्नर को इसकी सूचना दी कि कॉलेज ने कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई है, जिसपर कमिश्नर रोशन जैकब ने पत्र लिखकर नाराजगी जताई थी.

Also Read: बरेली: मीरगंज SDM ने फरियादी को ऑफिस में बनाया मुर्गा, Video वायरल होने पर गिरी गाज

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )