कुशीनगर: अपने आवास पर मृत पाई गई महिला सिपाही, हाथ में मिला स्टैंड फैन

उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिले की रहने वाली और कुशीनगर के कसया थाने में तैनात महिला सिपाही अपने आवास में बुधवार की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि वह मंगलवार को देर शाम अपने आवास पर गई थी। बुधवार को थाने से उसके मोबाइल पर कई बार कॉल की गई लेकिन फोन नहीं उठा। इसके बाद जब पुलिस उसके आवास पहुंची, तो देखा कि अंदर से फाटक बंद है। किसी तरह जब फाटक खोला गया तो पुलिस ने देखा कि महिला सिपाही स्टैंड फैन हाथ में लिए जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी।


हाथ में स्टैंड फैन के साथ मिला शव

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, फैजाबाद के ग्राम नारायनपुर थाना पुरन्दर कला निवासी जगराम की बेटी रेनू सरोज वर्ष 2016 बैच की महिला सिपाही थी। वह 9 अप्रैल 2017 से कसया थाने में तैनात थी। पुराने थाने के आवास में वह एक अन्य महिला सिपाही शालू शुक्ला के साथ रहती थी। एक सप्ताह पूर्व शालू अपनी शादी के लिए छुट्टी गयी है। उसकी शादी बीते 29 मई को थी। शालू के छुट्टी पर जाने से रेनू अकेले ही आवास में रह रही थी।


Also Read: वर्दी के साथ जालीदार टोपी पहने थानेदार ने कहा ‘ईद मुबारक’, बीजेपी विधायक ने की कार्रवाई की मांग


बताया जा रहा है कि रेनू मंगलवार की देर शाम को थाने से आवास पर गयी। बुधवार को काफी देर तक जब थाने नहीं पहुंची तो पुलिस कर्मियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करना शुरू किया लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। देर शाम तक जब वह न तो थाने आयी और न ही उसका मोबाइल रिसीव हुआ तो पुलिस कर्मियों को आशंका हुई। इसके बाद उसके बगल के आवास में रह रही महिला सिपाही से संपर्क किया गया तो पता चला कि उसका कमरा अंदर से बंद है।


Also Read: यूपी: किसानों को माया और अखिलेश सरकारों ने दिया धोखा, कागजों में बीजों की खरीद दिखाकर किया करोड़ो का घोटाला


ऐसे में जब पुलिस कर्मी रेनू के आवास पर पहुंचे और फाटक तोड़कर अंदर गए तो वह स्टैंड फैन के साथ जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी थी। घटना की जानकारी होते ही एसपी राजीव नारायण मिश्र, डाग स्क्वायड एवं फारेंसिक टीम मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गयी। प्रथम दृष्टया पुलिस रेनू की मौत करंट की चपेट में होने से मान रही है। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर घटना की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है। घटना के बारे में रेनू के परिवारीजनों को अवगत करा दिया गया है।


https://www.youtube.com/watch?v=emnimWWdQT0

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )