लखीमपुर हिंसा: BJP कार्यकर्ताओं और पत्रकार को मारने वालों पर शुरू कार्रवाई, SIT ने जारी की तस्वीरें, पहचान बताने पर मिलेगा ईनाम

खीमपुर में किसानों पर गाड़ी चलाने वाले तकरीबन सभी आरोपी अब पुलिस की गिरफ्तार में हैं। इसके बाद अब एसआईटी ने उन दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की शुरुआत की है, जोकि झुंड बनाकर लोगों को पीट रहे थे। इसके लिए लखीमपुर पुलिस ने छह फोटोज जारी की है। दरअसल, अभी खीरी पुलिस पर एक तरफा कार्रवाई का आरोप लगा था क्योंकि कोई बीजेपी कार्यकर्ताओं और पत्रकार की मौत के आरोपियों पर कार्रवाई का जिक्र नहीं कर रहा था। अब जब आवाज उठी है तो एसआईटी ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं। डीआईजी समेत पांच पुलिस अफ़सरों के नंबर जारी किए गए हैं, जहां फ़ोन कर आरोपियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है।

पहचान बताने वाले को मिलेगा इनाम

जानकारी के मुताबिक, लखीमपुर पुलिस द्वारा जारी की गई ये सभी फ़ोटो तिकुनिया मोड़ की हैं। इसी जगह पर 3 अक्टूबर को 8 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में 4 किसान, 3 बीजेपी के कार्यकर्ता और एक पत्रकार थे। इस घटना में अब तक 10 लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है। अब एसआईटी उन लोगों का पता करने में जुटी है जिन पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीट पीट कर मारने का आरोप है। इसी घटना में एक लोकल पत्रकार रमन कश्यप को भी भीड़ ने मार दिया था। यूपी पुलिस ने कहा फ़ोटो में मारपीट करने वालों की पहचान बताने वालों को इनाम मिलेगा और उनका नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

इन नंबरों पर दें जानकारी

तस्वीरों में कुछ लोग भागते दौड़ते हुए दिखते हैं। क़रीब 30- 35 चेहरे इन फ़ोटो में दिखाई दे रहे हैं। बड़ी बात ये है कि ये सभी अधिकतर नौजवान है और दो चार बुजुर्ग भी। किसी के हाथ में रिवाल्वर या पिस्तौल जैसे हथियार नहीं नज़र आते हैं। एक तस्वीर में जीप जल रही है। पुलिस टीम ने डीआईजी समेत पांच पुलिस अफ़सरों के नंबर जारी किए हैं, जहां फ़ोन कर आरोपियों के बारे में जानकारी दी जा सकती है। ये मोबाइल नंबर हैं 9454400454, 9454400394, 9454401072, 9454401486 और 9450782977 ।

ALSO READ: मनीष गुप्ता हत्याकांड: एक बार फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने की तैयारी, सभी आरोपी पुलिसकर्मी हो चुके हैं अरेस्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )