कानपुर: वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक ने सिपाही को मारी जोरदार टक्कर, कांस्टेबल का पैर और कूल्हा टूटा

उत्तर प्रदेश में पुलिसकर्मियों के साथ होने वाले हादसे थमने का नाम लेते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला कानपुर जिले का है, जहां कानपुर देहात में जीएसटी चेकिंग से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने एक सिपाही पर ही ट्रक चढ़ा दिया। हादसा इतना जोरदार था कि सिपाही का पैर और कूल्हा टूट गया। फिलहाल पुलिस ने तत्काल ही कार्रवाई करते हुए ट्रक को कब्जे में लेकर ड्राइवर को जेल भेज दिया है। वहीं सिपाही को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला कानपुर देहात का है, जहां विशेष अभियान के तहत जीएसटी के सचल दल टीम सिकंदरा में हाईवे पर जांच कर रही थी। दिल्ली की तरफ से आ रहे ट्रक को रोकने के लिए ड्राइवर ने इशारा किया तो उसने ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी। अनियंत्रित ट्रक सिपाही रामकिशोर पांडे को टक्कर मारते हुए डिवाइडर में घुस गया। इस दौरान टक्कर इतनी जोरदार थी कि सिपाही दूर जा गिरा।

सिपाही का पैर और कूल्हा टूट

जिसके बाद सचल दल के असिस्टेंट कमिश्नर ने सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों की जांच में पता चला कि सिपाही का कूल्हा और पैर टूट गया है। वहीं दूसरी तरफ डिवाइडर पर ट्रक चढ़ने की वजह से ड्राइवर भी पकड़ा गया। जिसको पुलिस ने अरेस्ट करके जेल भेज दिया है।

ALSO READ: मनीष गुप्ता हत्याकांड: एक बार फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने की तैयारी, सभी आरोपी पुलिसकर्मी हो चुके हैं अरेस्ट

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )