उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जनपद के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 20 वर्षीय अनुसूचित जाति के युवक (Dalit Youth) को काम दिलाने के बहाने दिल्ली ले जाकर जबरन धर्म परिवर्तन (Conversion) कराने के प्रयास का मामला सामने आया है। कुछ लोगों ने युवक को धर्मांतरण के लिए मोहम्मदी के एक मदरसे में बंधक बनाकर रखा था। मामला संज्ञान में आने पर बीजेपी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस से संपर्क किया और तत्काल युवक को छुड़वाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा।
पुलिस ने पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक घंटे में ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार गुप्ता ने युवक को बरामद करते हुए इस मामले के पांच नामजद आरोपितों को गिरफ्तार की लिया। घटना का मुख्य आरोपित मदरसे का मौलाना यूनुस फरार हो गया पुलिस ने मामले में सहवान, अफसर, मुकीम, अकलीम रजा, इसहाक व मौलाना यूनुस के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इंस्पेक्टर ने बताया कि मदरसा संचालक मौलाना यूनुस फरार हो गया।
Also Read: ‘बाबर ने 500 साल पहले भी.. आज भी मार रहा’..अलीगढ़ में पाक की जीत पर जश्न, शख्स पर देशद्रोह का मुकदमा
क्षेत्र के ग्राम गरवापुर निवासी दामोदर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा बरबर कस्बे में एक भट्टे पर ईंट पथाई का काम करता था। पीड़ित के पिता ने बताया कि करीब पांच महीने पहले भट्ठे पर ही काम करने वाले मोहल्ला सरैया निवासी राशिद और सहवान और 2-3 अन्य लोग उसपर इस्लाम स्वीकार करने का दबाव बना रहे थे। यह लोग अनुज को दिल्ली में काम कराने के बहाने बहला फुसलाकर अपने साथ लेकर चले गए।
पीड़ित के पिता ने बीजेपी विधायक को दी जानकारी
पिता दामोदर ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे से मोबाइल पर कई बार बात करने की कोशिश की और कई जगह तलाश भी की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। 29 अक्टूबर को उन्हें पता चला कि उनके लड़के को नगर के एक मदरसे में जबरन धर्मांतरण करने के लिए 2 लोग आपने अन्य साथियों के साथ बंधक बनाए हुए हैं। ऐसे में जब दामोदर अपने लड़के से मिलने के लिए वहां गए तो उनके लड़के ने ब ताया कि सभी लोग उसपर जबरन अपना धर्म स्वीकार कराने का दबाव बना रहे हैं।
Also Read: वाराणसी: ताज मोहम्मद ने घर पर फहराया इस्लामिक झंडा, लगाए ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे, गिरफ्तार
इस पर जब दामोदर ने अपने बेटे को छुड़ाने की बात कही तो आरोपियों ने उन्हें गालियां देकर और जान से मारने की धमकी देकर भगा दिया। दामोदर ने यह बात पुलिस और क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह को बताई। इस पर विधायक ने मामले की जानकारी एसपी को दी। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने कोतवाली पहुंचकर मामले की जानकारी ली और तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
अभी भी दहशत में है पीड़ित युवक
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मदरसे पर छापा मारकर युवक को आरोपियों के चंगुल से आजाद करा लिया। साथ ही वहां मौजूद दो लोगों को हिरासत में ले लिया। फिलहाल युवक अपने घर पर है और काफी दहशत में है। पुलिस ने उससे लंबी पूछताछ की है।
मामले में एसपी खीरी विजय ढुल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह को मौके पर भेजा गया था। युवक को आरोपियों के चंगुल से मुक्त करा लिया गया है। मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।