रांची के रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती लालू प्रसाद यादव ने खाना छोड़ दिया है, जिसकी वजह से उनकी दिनचर्या बिगड़ गई है। ऐसे में लालू यादव का इलाज करने वाले डॉक्टरों की परेशानी बढ़ गई है। वहीं, पटना में लालू के घरवाले भी काफी परेशान हैं। रिम्स के डॉक्टरों ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लालू न तो सो पा रहे हैं और न ही दोपहर का खाना खा रहे हैं।
चुनाव परिणाम देखने के बाद से ही तनाव में लालू
रिम्स में लालू यादव का इलाज कर रहे प्रोफेसर डॉक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि वह सुबह में नाश्ता भी बिना मन के ही कर रहे, लेकिन दोपहर का खाना तो बिल्कुल ही छोड़ दिया है। जिसकी वजह से उन्हें इंसुलिन देने में परेशानी हो रही है। उन्होंने शनिवार को लालू प्रसाद को काफी समझाया और उनसे कहा है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। ऐसे में समय से खाना और दवा काफी जरूरी है। यदि समय से खाना नहीं खाएंगे तो समय से दवा नहीं दी जा सकेगी, जिसका सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
Also Read: अमेठी में स्मृति ईरानी के करीबी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की हत्या, गांव में तनाव का माहौल
डॉ प्रसाद ने बताया कि शनिवार को उनका ब्लड प्रेशर व शुगर भी ठीक ही था। लेकिन ऐसी स्थिति बनी रही तो कुछ कहा नहीं जा सकता है। बता दें कि चुनाव परिणाम के दिन लालू प्रसाद सुबह आठ बजे से ही टीवी खोलकर देख रहे थे। लेकिन जैसे जैसे चुनाव परिणाम आने लगा उनकी उदासी बढ़ती चली गई। दोपहर एक बजे तो वह टीवी बंद कर चुपचाप सो गए।
Also Read: राहुल गांधी ने CWC की मीटिंग में कमलनाथ और गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप
इस बार के लोकसभा चुनावों में एनडीए ने 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं लालू प्रसाद की आरजेडी का खाता भी नहीं खुला। आरजेडी ने कांग्रेस, रालोसपा, हम और वीआईपी पार्टी के साथ महागठबंधन कर चुनाव लड़ा था। जिसमें से एकमात्र सीट कांग्रेस ही जीत सकी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )