रामपुर: दहेज में 20 लाख और कार नहीं मिलने पर दिया तीन तलाक, शौहर समेत 4 के खिलाफ FIR

उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद (Rampur) में दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक (Triple Talaq) का मामला सामने आया है। महिला की निकाह अलीगढ़ के शख्स से हुआ था, उसका आरोप है कि दहेज में 20 लाख रुपए और कार नहीं मिलने पर शौहर ने तीन तलाक दे दिया। पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।


महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि तलाक देने के बाद उसके साथ मारपीट की गई और घर से जबरन निकाल दिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, रामपुर के गुइया तालाब की रहने वाली अनीसा खान का निकाह अलीगढ़ में तालिब मैरिज हाल निवासी शाहीन मोहम्मद से हुआ था।


Also Read: UP में सिर्फ शादी के लिए लड़की का धर्म परिवर्तन अपराध, 10 साल की सजा के साथ शादी भी मानी जाएगी अमान्य


अनीसा खान का कहना है कि उसके परिवार ने अपनी हैसियत के हिसाब से जो भी बन पड़ा, वो दहेज दिया था। लेकिन निकाह के बाद से ही ससुरालवाले उस पर दहेज का दबाव बनाने लगे। अनीसा ने मायके में बताया को बात सुलह-समौझते से हल हो गई। लेकिन सुलह के कुछ दिन बाद फिर से दहेज के लिए उसे प्रताड़ित किया जाने लगा।


पीड़िता ने बताया कि उसके साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद शाहीन मोहम्मद ने उसे तीन तलाक दे दिया और घरवाले के साथ मिलकर उसे घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद अनीसा ने थाना गंज पुलिस में अपने शौहर शाहीन मोहम्मद सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )