IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिया भारतीय सेना को सम्मान, आर्मी कैप पहनकर खेल रही मैच

भारतीय सेना को सम्मान देते हुए आज टीम इंडिया तीसरे वनडे मैच में इंडियन आर्मी की कैप पहनकर मैच खेल रही है. टॉस से पहले ये टोपियां खुद महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों को सौंपी. धोनी को यह टोपी विराट कोहली ने सौपीं. BCCI ने यह कदम भारतीय सेना सेना के पराक्रम, बलिदान और साहस का सम्मान के लिए उठाया है.



हमेशा जारी रहेगी पहल


बता दें कि धोनी प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल भी हैं, और यह सुझाव किसी और ने नहीं बल्कि लोकल ब्वॉय महेंद्र सिंह धोनी ने ही बीसीसीआई को दिया था. इसकी शुरुआत तीसरे वनडे मैच से हो रही है जो आगे भी जारी रहेगी. हर सीजन में भारतीय ग्राउंड पर होने वाले किसी एक मैच में टीम इन हैट्स को पहनकर खेलेगी.



पुलवामा शहीदों के परिवार को देंगे मैच फीस


टॉस के वक्त कोहली ने बताया कि टीम इस मैच की फीस भी नैशनल डिफेंस फंड में डोनेट करनेवाली है. इसके साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों को याद किया और लोगों से उनके परिवारों की मदद की गुहार लगाई. पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना कर उत्साह से लबरेज टीम ने तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.


Also Read: खराब फार्म के चलते शिखर धवन पर गिरी गाज, BCCI ने किया ‘ग्रेड ए प्लस’ कॉन्ट्रैक्ट से बाहर


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )