बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बी प्राक (B Praak) को जान से मारने की धमकी मिलने से म्यूजिक इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक, कुख्यात लॉरेंस गैंग की ओर से 10 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। हालांकि यह धमकी सीधे बी प्राक को नहीं दी गई, बल्कि पंजाबी सिंगर दिलनूर के फोन पर कॉल कर संदेश पहुंचाया गया।
कॉलर ने खुद को बताया आरजू बिश्नोई
धमकी देने वाले व्यक्ति ने कॉल के दौरान खुद को आरजू बिश्नोई बताया और एक हफ्ते की मोहलत देते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी। यह धमकी भरा वॉयस मैसेज अब पुलिस के कब्जे में है, जिसे जांच का अहम सबूत माना जा रहा है।
पुलिस जांच में जुटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए मोहाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सभी पहलुओं पर बारीकी से पड़ताल की जा रही है। हाल ही में दूसरी बार पिता बने बी प्राक और उनके परिवार के लिए यह खबर चिंता का कारण बन गई है, वहीं इंडस्ट्री में भी सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।



















































