Laxmii Review: अक्षय के करियर की सबसे घटिया फ़िल्म, रेटिंग में बताया गया ‘दो कौड़ी’

बॉलीवुड: अक्षय की फिल्म ‘लक्ष्मी’ कुछ दिनों से अपने नाम और किरदारों की भूमिका को लेकर विवादों में चल रही है. ऐसा पहली बार नहीं है जब भी कोई फिल्म धार्मिक और ऐतिहासिक मामलों में खिलवाड़ करती है तो उसका ख़ामियाजा उनकी फिल्म को भुगतना पड़ता है. जिसकी मिशाल इन दिनों आप फिल्म लक्ष्मी में देख ही सकते हैं.


लक्ष्मी के कलाकार-


अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी, आयशा रजा मिश्रा, राजेश शर्मा, अश्विनी कलसेकर, शरद केलकर, मीर सरवर, प्राची शाह और तरुण अरोड़ा आदि कुछ नाम हैं जो लक्ष्मी बम फिल्म में अहम भूमिकाओं में हैं. निर्देशन है राघव लॉरेंस का और ओटीटी पर फिल्म को साथ मिला है डिज्नी प्लस हॉटस्टार का.


रेटिंग में मिला केवल एक स्टार-


लक्ष्मी है दक्षिण भारत में बनी ‘कंचना’ नामक हिट फिल्म का रीमेक. इस फिल्म को इसके निर्देशक राघव लॉरेंस ने हिंदी में लक्ष्मी बम नाम से बनाया तो उनको इसमें कुछ गलतियां बहुत भारी पड़ गईं. एक स्टार की रेटिंग वाली इस फिल्म की रिविव्यु के नतीजे ने बताया कि फिल्म दो कौड़ी की भी नहीं है.


अक्षय बने आसिफ की कहानी-


अक्षय कुमार आसिफ बने हैं लक्ष्मी बम में जिसके वाट लग जाने की भविष्यवाणी पहले ही हो चुकी थी किन्तु अति-आत्मविश्वास के शिकार अक्षय कुमार सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास नहीं करते इसलिए देश की जनभावना को धता बता कर पैसे की खातिर अक्षय कुमार ने फिल्म पूरी की और मस्त हो गए. अब फिल्म उनको चिंता में व्यस्त करने वाली है.


3 घंटे झेलना होगा मुश्किल-


इन दर्शकों के लिये फिल्म ‘लक्ष्मी’ को बम बना कर पेश किया गया है जो फटाक से फुस्स हो गया और हालत ये है कि इस फिल्म को पूरा देख पाना एक चुनौती जैसा ही मामला दिखाई दे रहा है. चाहे हो कैमरा, चाहे संगीत या फिर बैकग्राउन्ड म्यूज़िक फिल्म ‘लक्ष्मी’ का हर डिपार्टमेंट निराश भी करता है और परेशान भी. कुल मिला कर दर्शकों के लिये ये फिल्म चुनौती बन कर आया है – दम है तो पूरी देख कर दिखाओ


फिल्म सड़क-2 के बाद दूसरी फ्लॉप-


जिस तरह सड़क 2 को दर्शकों ने नापसंद करते हुए सड़क पर ला दिया उसी तरह लक्ष्मी भी काफी बुरे प्रदर्शन की वजह से विवादों में फंस गई है. अब लक्ष्मी बम नामक ये लगातार दूसरी बेहद कमजोर फिल्म उन दर्शकों को दिखाई जा रही है जो एमएक्स प्लेयर की तरह डिज़नी में मुफ्त की फिल्में देखने नहीं आते हैं.


Also Read: गोवा बीच पर मोनालिसा का हॉट अवतार, मस्ती करते हुए सामने आया Video


Also Read: पूनम पांडे के खिलाफ FIR, कथित Porn वीडियो शूट करने का आरोप


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )