निवेश के मोर्चे पर योगी की बड़ी जीत, UP में Lays चिप्स लगाएगी प्लांट, इतने लोगों को मिलेगा रोजगार

योगी आदित्यनाथ जबसे मुख्यमंत्री बने हैं यूपी में निवेश आकर्षिक करने के लगातार प्रयास कर रहे हैं. सीएम की इसी कवायद के चलते  मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) यूपी में अपना प्लांट लगाने जा रही है. Lays चिप्स का यह प्लांट मथुरा के कोसीकला में लगेगा. कंपनी इस पर 814 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस यूनिट के चालू होने से प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 1500 लोगों को रोजगार (Employment) मिलेगा. बता दें कि 13 साल पहले पंजाब में चिप्स का प्लांट लगाया था. उसके बाद देश में उसका पहला निवेश यूपी में हो रहा है, जिसके चलते निवेश के मोर्चे पर इसे योगी सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है.


पेप्सिको की यह यूनिट मथुरा के कोसी में यूपी राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPSIDA) की ओर से उपलब्ध कराई गई भूमि पर स्थापित की जाएगी. यूपीसीडा ने कंपनी को कोसी में करीब 35 एकड़ जमीन उपलब्‍ध रा दी है. यूनिट लगने के बाद यहां करीब 1500 लोगो को रोजगार मिलेगा. अगले साल 2021 के मध्य तक इस यूनिट में कॉमर्शियल प्रोडक्‍शन शुरू होने की पूरी उम्‍मीद जताई जा रही है. पेप्सिको इंडिया (PepsiCo India) के अध्यक्ष अहमद अल शेख का कहना है कि पहले इस परियोजना में 500 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित था. अब इसे बढ़ाकर 814 करोड़ रुपये कर दिया गया है. उन्‍होंने कहा कि कच्चा माल (आलू) स्थानीय बाजारों से ही खरीदा जाएगा.


यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने बताया कि पेप्सिको उत्तर प्रदेश में 1990 से अब तक फ्रैंचाइजी के जरिये काम कर रही है. कंपनी राज्‍य में कई जगह पर कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक्स और नॉन कार्बोनेटेड बेवरेज का उत्पादन कर रही है. कंपनी की अलग-अलग यूनिट्स ग्रेटर नोएडा, कोसी, सथरिया-जौनपुर, कानपुर देहात-जौनपुर और हरदोई में चल रही हैं. ऐसा पहली बार है कि पप्सिको कंपनी यूपी में खुद एक ग्रीनफील्ड परियोजना की स्थापना करने जा रही है.


13 पहले पंजाब में लगाया था, अब देश में पहला निवेश यूपी में

बता दें कि इसी कंपनी ने 13 साल पहले पंजाब में चिप्स का प्लांट लगाया था. उसके बाद देश में उसका पहला निवेश यूपी में हो रहा है. कंपनी प्रदेश के स्थानीय आलू किसानों से आलू खरीदेगी. आलू उत्पादन के लिए किसानों को बेहतर सुविधाएं दिलाई जाएंगी ताकि उच्चगुणवत्ता युक्त बीजों के जरिए आलू उत्पादन कर सकें. कोल्ड स्टोरेज बनाने की भी योजना है. सूत्रों के मुताबिक यह प्लांट 2021 तक चालू हो जाएगा और इसी के चिप्स व अन्य नमकीन का उत्पादन शुरू होगा.


Also Read: महिला अपराध में सजा के मामले में पहले स्थान पर यूपी, 2016 के मुकाबले रेप में आई 42 फीसदी की कमी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )