यूपी: डीजीपी ओपी सिंह का आदेश, 21 तारीख तक नहीं मिलेगी इन अफसरों को छुट्टी

उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया ओपी सिंह की तरफ से सभी आला अधिकारियों के लिए आदेश जारी किया गया है। आगामी त्योहारों को ध्यान में रखकर डीजीपी कार्यालय की तरफ से यह आदेश जारी किया गया है। इस आदेश में सभी राजपत्रित पुलिस अधिकारियों को सूचित करते हुए कहा गया है कि दुर्गा पूजा/दशहरा के मद्देनजर सभी अफसरों की छुट्टियां कैंसिल कर दी गई है।

 

विशेष मामलों में मिल सकती है छुट्टी

डीजीपी कार्यालय की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि उन सभी अधिकारियों की भी छुट्टियां तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दी जाएं, जिनकी छुट्टियां स्वीकृत कर दी गई हैं। वहीं, विशेष मामलों में ही इन अफसरों को छुट्टी मिल पाएगी। जानकारी के मुताबिक, राजपत्रित अधिकारियों में आईपीएस और पीपीएस अधिकारियों आते हैं।

 

Also Read : Video : यूपी पुलिस ने किया ऐसा काम कि लोगों ने लगाए ‘पुलिस प्रशासन जिंदाबाद’ के नारे

gazetted officers

डीजीपी के आदेश के मुताबिक, 21 अक्टूबर तक किसी भी राजपत्रित अधिकारी को छुट्टी नहीं मिल पाएगी। इस आदेश की कॉपी के जरिए तत्काल प्रभाव से सभी जिलों के अधिकारियों को सूचित करने की बात कही गई है। ऐसे में इन अफसरों के अधिनस्थ पुलिस कर्मचारियों को राहत मिल सकती है।

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )