लाइफस्टाइल: कोरोना काल में इस वायरस ने काफी लोगों को इस बात का एहसास करवा दिया कि कोरोना महामारी से जूझ रहे लोगों को इम्यूनिटी के साथ ऑक्सीजन की कितनी ज्यादा जरूरत है. इसी बीच यह आशंका जताई जा रही है कि इसकी तीसरी लहर भी आने वाली है. ऐसे में कई लोग वैक्सीन लगवाकर खुद की इम्यूनिटी को मजबूत करने में लगे हुए हैं. इन्हीं सब में एक है घर में ऐसे पौधे लगाना, जिनसे ऑक्सीजन मिले. बता दें कि कोविड-19 के मरीजों में कुछ सबसे गंभीर समस्याओं में से एक है शरीर में ऑक्सीजन की कमी होना. ऐसे में कई विशेषज्ञ इस तरह के इनडोर पौधों का जिक्र कर रहे हैं.
घर पर पौधे होना क्यों है जरूरी-
हमें घर में माइक्रो पार्टिकल्स डस्ट दिखाई नहीं देते लेकिन वो होते हैं, घर के भीतर कई तरह के ऐसे ही परागण, धूल के कण मौजूद होते हैं जो सांस लेने पर हमारे भीतर प्रवेश कर जाते हैं. ऐसे में घर के भीतर ऐसे पौधे लगाना बढ़िया विकल्प है, जो एयर प्यूरिफायर की तरह काम करते हुए ऑक्सीजन का स्तर बनाए रखते हैं. इस बारे में टाइम्स ऑफ इंडिया ने कृषि मंत्रालय के हॉर्टिकल्चर साइंस के प्रमुख आनंद कुमार सिंह से बात की ताकि ऐसे पौधों के बारे में समझा जा सके. वे बताते हैं कि ऐसे कई पौधे हैं जो घर पर लगाए जाने पर हवा में मिलकर नुकसान देने वाले तत्वों को हटा देते हैं. ऐसे पौधों को ऑक्सीजन फैक्ट्री भी कहा जा सकता है. ये हवा को शुद्ध करने के साथ ही मानसिक तनाव को कम करने में भी मददगार हैं. यानी कोरोना के समय में ये पौधे सबसे बढ़िया काम कर सकते हैं.
पौधे के चुनाव में ध्यान रखें ये बातें-
जब भी आप घर में पौधे लगाएं इन बातों का ध्यान रखें कि पौधे तेजी से बढ़ते हों, ऐसे पौधे ज्यादा से ज्यादा कार्बन डाइऑक्साइड कंज्यूम करते हैं यानी ज्यादा ऑक्सीजन छोड़ते हैं. साथ ही इन्हें मौसम के मुताबिक चुना जाना चाहिए. इसके अलावा इस बात का खास ध्यान रखें कि पौधों में किसी तरह की कोई बीमारी या फंगल संक्रमण न हो. कोरोना के दौर में ब्लैक फंगस जैसी बीमारी तेजी से फैल रही है, ऐसे में स्वस्थ पौधे लेना और उन्हें स्वस्थ बनाए रखना ही सही है.
विषैले तत्वों को सोख ऑक्सीजन बढ़ाता है-
रबर प्लांट लगा सकते हैं, जिसे फाइकस रोबस्टा भी कहा जाता है. घर में कहीं भी खुली जगह नहीं या फिर दफ्तर में अपने क्यूबिकल में लगाना चाहें तो रबर प्लांट लगा सकते हैं. देखने में काफी सुंदर और कम जगह घेरने वाला ये पौधा जितना कम रखरखाव मांगता है, उससे कहीं ज्यादा फायदेमंद है. इसमें लकड़ी के फर्नीचर और पेंट से निकलने वाले विषैले तत्वों के साथ-साथ बेंजीन को भी खुद में सोख लेने की खूबी है.
हवा की अशुद्धियां दूर करता है ये पौधा-
एलोवेरा एक बेहतरीन इनडोर प्लांट है जिसे फलने-फूलने के लिए सूरज की रोशनी की खास जरूरत नहीं. औषधीय गुणों के अलावा इसमें हवा को शुद्ध करने की खूबी भी होती है. ये हवा की अशुद्धियों जैसे फार्मल्डिहाइड यानी मेथेनैल और बेंजीन को दूर करता है. कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसे बेहद जहरीले तत्व को भी हटाकर हवा को शुद्ध रखता है. ये घर के बच्चों से लेकर पालतू पशुओं के लिहाज से भी पूरी तरह से सुरक्षित है.
सारा दिन देता है ऑक्सीजन-
तुलसी के औषधीय गुण तो सभी जानते हैं लेकिन तुलसी पर्यावरण शुद्ध रखने का भी काम करती है. घर के भीतर थोड़ी धूपदार जगह पर तुलसी लगाई जा सकती है और इसे हर 2 से 3 दिन में पानी की भी जरूरत पड़ती है, लिहाजा इसे बालकनी या किसी अपेक्षाकृत खुली जगह पर लगाएं. तुलसी दिन के लगभग 20 घंटों तक ऑक्सीजन देती है, साथ ही ये वायु से जहरीले तत्वों जैसे कार्बन डाईऑक्साइड और सल्फर डाईऑक्साइड को अवशोषित कर लेती है. साल 1987 में तो एक अभियान भी चला था- तुलसी लगाओ, प्रदूषण भगाओ.
स्पाइडर प्लांट है काफी काम का-
स्पाइडर प्लांट लगभग नहीं के बराबर देखरेख मांगता है और काफी फायदेमंद है. इसमें वायु की अशुद्धियां दूर करने की खूबी होती है. ये जाइलीन, बेंजीन, फार्मल्डिहाइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड जैसे विषैले तत्वों को हवा से छानता है और आपके आसपास एक सुरक्षा कवच बना देता है. ये देखने में भी बेहद खूबसूरत होता है.
Also Read: Oxygen Tips: योग के चमत्कारी आसनों से बढ़ाएं शरीर का ऑक्सीजन लेवल, इन स्टेप्स को करें फॉलो
Also Read: Covid 19: महामारी के बीच किचन में मौजूद इन चीजों से बढ़ाएं Immunity, आज ही करें डाइट में शामिल
Also Read: Corona से बचाव के लिए आप भी लेते हैं रोजाना Steam ?, तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )