हेल्थ एंड फिटनेस: तमिलनाडु में कान दर्द से परेशान एक मरीज जब इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास पहुंचा तो जांच में सबके होश उड़ गए. पहले तो शुरुआती जांच में पता चला कि उसके कान में छेद है. लेकिन आगे की जांच में ऐसा हैराम करने वाला खुलासा हुआ कि डाक्टर्स के भी होश उड़ गए. इस मरीज के कान से उसके दिमाग, मेडिकल की भाषा में कहें तो मरीज के कान के इस छेद से उसके मस्तिष्क का कुछ भाग बाहर आता दिखाई दिया.
मेडिकल के इतिहास में ऐसा वाकया पहली बार हुआ है. डॉक्टर्स भी इस हैरतअंगेज घटना को समझ ही नहीं पाए. इस मामले में इलाज कर रहे अपोलो अस्पताल के सर्जन डॉ. जॉय वर्गीज ने बताया, ”हमने खुली आंखों से मरीज के कान के रास्ते मस्तिष्क को देखा. हालांकि हमने जांच रिपोर्ट आने तक इसका इंतजार किया. स्कैन के बाद हमारा शक सही निकला. इसके बाद हमने मरीज को सर्जरी के लिए राजी किया ताकि हम उस छेद को बंद कर सकें.”
गौरतलब है कि कान के दर्द से परेशानन लोगननाथन की उम्र 54 साल है. कुछ दिनों से वह कान के दर्द से परेशान थे. उन्होंने ऐसा महसूस किया कि उनके कान में मांस का कुछ हिस्सा बढ़ गया है. इस मामले में डॉक्टर्स का कहना है कि ये स्थिति जानलेवा हो सकती है. ऐसी हालत में पूरे शरीर में गंभीर संक्रमण होने की आशंका बढ़ जाती है. डॉक्टर्स का कहना है कि मरीज के कान के उस हिस्से से बाहर आ रहे मस्तिष्क को काट कर कान में हुआ छेद बमद कर दिया गया है. उस पूरी सर्जरी में कुल 8 घंटे का लंबा समय लगा. इस सर्जरी को डॉक्टर्स की एक टीम ने मिलकर पूरा किया है.
सर्जरी के बाद लोगननाथन ने बताया, ”मुझे अजीबोगरीब आवाजें सुनाई देती थीं. जैसे धड़कन की आवाज. मुझे पता था कि मुझे सर्जरी से गुजरना पड़ेगा. पर, मैं डर रहा था. सर्जरी के बाद अब मैं ठीक हूं. अब मुझे अजीब आवाजें नहीं सुनाई दे रहीं.”
Also Read: तमिलनाडु: 9 महीने में हुई 20000 नाबालिग लड़किया गर्भवती, जानिए वजह